IPL 2025: 3 खिलाड़ी LSG की कप्तानी के दावेदार, कौन बनेगा फ्रेंचाइजी की पहली पसंद?
IPL 2025 Mega Auction: केएल राहुल को रिलीज करने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स को नए कप्तान की तलाश है। मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिसमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी और मोहसिन खान शामिल हैं। एलएसजी ने निकोलस पूरन को सबसे ज्यादा कीमत पर रिटेन किया है। इस बार एलएसजी ने पूरन के लिए 21 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब एलएसजी के नए कप्तान के रूप में तीन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं। जिसमें एक एलएसजी का ही खिलाड़ी शामिल है।
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
1. निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे महंगे खिलाड़ी निकोलस पूरन कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट में ये खिलाड़ी पहले नंबर पर था। निकोलस पूरन टीम के लिए एक बेहद भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन 14 मैचों में 62.38 की शानदार औसत और 178 की स्ट्राइक रेट के साथ 499 रन बनाए थे। इसके अलावा पूरन कैरेबियन प्रीमियर लीग में कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में पूरन एलएसजी के लिए कप्तान के तौर पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
PBKS- Rishabh Pant
RCB- KL Rahul/ Virat Kohli
LSG- Nicholas Pooran
DC- Shreyas Iyer
KKR- Mohammad Shami (Bold Choice) https://t.co/RWCsPhEkuB— abhay singh (@abhaysingh_13) November 12, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया के नाम दर्ज नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्या की कप्तानी में टी-20 में हुआ बड़ा कमाल
2. जोस बटलर
इंग्लैंड के पूर्व चैंपियन कप्तान जोस बटलर को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला था। हालांकि मेगा ऑक्शन में राजस्थान इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए आरटीएम का उपयोग कर सकती है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर एलएसजी बटलर पर बड़ा दांव खेल सकती है। बटलर को कप्तानी का काफी अनुभव भी है और उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब भी जीता है।
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स अपने इस कप्तान को रिलीज कर चुकी है। ऐसे में पंत की मेगा ऑक्शन में काफी डिमांड होने वाली है। एलएसजी पंत के लिए अपनी तिजोरी खोल सकती है। ऋषभ पंत ने लंबे समय तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। ऐसे में एलएसजी के लिए पंत कप्तान के तौर पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: हवा में शरीर, लंबी छलांग और मिलर का काम तमाम, बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल का करिश्माई कैच