IPL 2025: मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चौंकाया, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर पैसा उड़ाया
IPL 2025 Rajasthan Royals: आईपीएल के नए सीजन के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड तैयार हो चुके हैं। मेगा ऑक्शन अब खत्म हो चुका है। मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी की चांदी हुई तो कई बड़े खिलाड़ियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस बार ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है।
वहीं मेगा ऑक्शन में इस बार राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा चौंकाया है। अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर फ्रेंचाइजी गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों पर ज्यादा पैसा खर्च करती है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कुछ अलग ही देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में गेंदबाजों पर ज्यादा पैसा खर्च किया है।
गेंदबाजों में पर खर्च किया इतना पैसा
राजस्थान रॉयल्स ने इस पर मेगा ऑक्शन में गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस किया है। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए कुल 9 गेंदबाजों को खरीदा है। जिसमें सबसे महंगे के रूप में राजस्थान ने इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खरीदा है। जोफ्रा को राजस्थान ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इसके अलावा महेश थीक्षाना (4.40 करोड़), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़), आकाश मधवाल (1.20 करोड़), कुमार कार्तिकेय सिंह (30 लाख), तुषार देशपांडे (6.50 करोड़) , फजलहक फारूकी (2 करोड़), क्वेना मफाका (75 लाख), अशोक शर्मा (30 लाख)। कुल मिलाकर राजस्थान रॉयल्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में गेंदबाजों पर 32.60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ये 19 धाकड़ खिलाड़ी भी रह गए अनसोल्ड, कभी आईपीएल में चलता था ‘सिक्का’
बल्लेबाजों पर खर्च किए महज 2.75 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने महज 3 बल्लेबाजों को ही खरीदा है। जिसमें उनका सबसे महंगा बल्लेबाज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे, जिनको फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा शुभम दुबे 80 लाख और कुणाल सिंह राठौड़ को राजस्थान ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुल मिलाकर बल्लेबाजों पर 2.75 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 DC Full Squad: 3 धुरंधरों की एंट्री, 3 की हुई छुट्टी; ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान