IPL 2025: कौन होगा RCB का नया कप्तान? जल्द होने वाला है बड़ा फैसला
IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु को इस बार टीम के लिए नए कप्तान की जरूरत है। मेगा ऑक्शन से पहले जब आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी, तब देखा गया था कि उसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम शामिल नहीं था। वहीं विराट कोहली को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि इन रिपोर्ट्स में कितना सच है ये कहना अभी काफी मुश्किल है। लेकिन अब दो खिलाड़ियों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं जो नए सीजन में आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले भी ये खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। आखिर कौन हैं वे दो खिलाड़ी चलिए हम आपको बताते हैं।
1. केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी। पहले दो सीजन राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था लेकिन आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका को भी उनके ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं। जब एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो देखा गया कि राहुल रिटेन नहीं हुए।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: आकाश चोपड़ा की चाहत, तीसरे टी-20 में यह खिलाड़ी करे टीम इंडिया के लिए डेब्यू
अब इस खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है कि मेगा ऑक्शन में आरसीबी केएल राहुल को टारगेट कर सकती है। अगर आरसीबी राहुल को खरीदने में कामयाब हो जाती है तो फिर हो सकता है राहुल आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दें। हालांकि ये तो मेगा ऑक्शन के बाद पता चल पाएगा।
2. ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करने के फैसला किया। जिसके बाद पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। वैसे तो पंत के लिए मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस लिस्ट में आरसीबी भी शामिल होती हुई दिखाई देगी। दूसरी तरफ आरसीबी को कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज की भी जरूरत है, ऐसे में ऋषभ पंत टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, अब ICC के पास बचे 4 ऑप्शन!