IPL 2025: पिछले सीजन में बना करोड़पति, इस बार ये खिलाड़ी बिकना भी होगा मुश्किल!
IPL 2025 Mega Auction: इस साल के आखिर में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। सभी फ्रेंचाइजी भी इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। 31 नवंबर को सभी टीमें बीसीसीआई को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने वाली है। वहीं पिछले साल कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बरसात हुई थी, जिसके बाद इस बार ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे होने वाले हैं जो पिछले सीजन तो करोड़पति बन गए थे लेकिन इस सीजन उनका बिकना भी थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे ही एक खिलाड़ी की आज हम बात करने वाले हैं।
सीएसके का धाकड़ खिलाड़ी होगा रिलीज
मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी के लिए पिछला आईपीएल ऑक्शन काफी यादगार रहा था। आईपीएल की सबसे बड़ी टीम ने करोड़ों की बोली लगाकर समीर रिजवी को चौका दिया था। दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है डेविड वॉर्नर की जगह, मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत
एक अनकैप्ड खिलाड़ी पर इतनी तगड़ी बोली लगाकर सीएसके ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि समीर को पिछले सीजन उतना खास मौका नहीं मिला था। लेकिन समीर ने वर्ल्ड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान की गेंदबाजी पर लगातार दो छक्के लगाकर साबित कर दिया था कि आखिर क्यों सीएसके ने इस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव खेला है?
Sameer Rizvi told his family that he will start his IPL career by ‘Hitting Six on 1st ball’.
HE IS HIM 🥶
pic.twitter.com/ul82tSMB9l— 🜲 (@balltamperrer) March 27, 2024
हालांकि फिर भी समीर के लिए आईपीएल 2024 उतना खास नहीं रहा था। 8 मैचों में इस खिलाड़ी ने महज 51 रन ही बनाए थे। कुछ मैचों में तो समीर को खेलना का मौका भी नहीं मिला था। वहीं इस बार मेगा ऑक्शन से पहले समीर रिजवी का रिलीज होना तय माना जा रहा।
Sameer Rizvi Bought By Chennai Super Kings For 8.4 Crores 💛 Ambati Rayudu Replacement ✅️ Can Play as Impact Player Also or If Ajinkya Rahane is Not in Touch . pic.twitter.com/8RaGiDKIbE
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) December 19, 2023
दरअसल यूपी प्रीमियर लीग में भी समीर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। ऐसे में इस बार अगर सीएसके समीर को रिलीज कर देती है, तो उनपर पिछले साल जितनी बोली लगना काफी मुश्किल है। रिलीज करने के बाद अगर सीएसके भी समीर को खरीदने का मन बनाती है तो ये फ्रेंचाइजी भी इस खिलाड़ी को उतना दाम नहीं दे पाएगी।
ये भी पढ़ें:- ‘बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे महान गेंदबाज बनेंगे’, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने दिया बड़ा बयान