IPL 2025: RCB के नए कप्तान पर हेड कोच का बड़ा बयान, क्या कोहली करेंगे कप्तानी?
IPL 2025 RCB: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद अब आरसीबी नए कप्तान के साथ आईपीएल 2025 में खेलने उतरेगी। हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी ने टीम के नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इस बात की भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं कि विरट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी कर सकते हैं लेकिन इसको लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब टीम के नए कप्तान को लेकर हेड कोच एंडी फ्लावर का बड़ा बयान सामने आया है।
नए कप्तान को लेकर क्या बोले हेड कोच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा "आपको परिणाम का इंतजार करना होगा। हम एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, तीन साल के चक्र की शुरुआत हो रही है और मुझे यकीन है कि आपके लिए यह प्रत्याशा अच्छी होगी। आप मुझसे जितनी बार चाहें पूछ सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई संवाद नहीं हुआ है।" यानी अभी तक फ्रेंचाइजी ने ये डिसाइड नहीं किया है कौन अगले सीजन में आरसीबी का नया कप्तान होगा?
Andy Flower said - "Virat Kohli played a very instrumental part of RCB's comeback in second half in IPL 2024. He was brilliant when he spoke, he was very calm, He was always energetic and his presence was very powerful and motivated players. And he played brilliantly as well". pic.twitter.com/CONmmMdygX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 10, 2025
ये भी पढ़ें:- KL Rahul ने मांगा सिलेक्टर्स से ब्रेक, इस सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा! पंत या सैमसन किसे मिलेगा मौका?
RCB के पास कप्तानी के कई विकल्प मौजूद
आरसीबी के पास विराट कोहली पहले से ही मौजूद हैं। इसके अलावा मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी खरीदा है। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए देखा गया है। वहीं क्रुणाल पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी की है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर आईपीएल 2025 में कौन आरसीबी का नया कप्तान होता है?
“Virat Kohli & Phil Salt will be at the Top for RCB in IPL 2025” - Andy Flower at Sports Tak pic.twitter.com/niqB38oSWz
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) January 10, 2025
विराट का जोड़ीदार होगा ये खिलाड़ी
मेगा ऑक्शन में इस बार आरसीबी ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को भी खरीदा है। पिछाल सीजन फिल सॉल्ट के लिए काफी शानदार रहा था और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2024 में सॉल्ट को केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था, ऐसे में अब आरसीबी के लिए भी फिल सॉल्ट विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए देंगे।
ये भी पढ़ें:- ‘हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं…’ बयान देकर बुरे फंसे अश्विन, Video वायरल