KL Rahul ने मांगा सिलेक्टर्स से ब्रेक, इस सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा! पंत या सैमसन किसे मिलेगा मौका?
KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान जल्द ही होना है। ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल ने सिलेक्टर्स से ब्रेक की मांग की है। राहुल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल रहे थे, जो कंगारू सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बल्ले से कुछ हद तक फॉर्म में दिखाई दिए थे। राहुल का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में भी पिछले कुछ समय में शानदार रहा है। बल्ले से योगदान देने के साथ-साथ राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका को भी बखूबी निभाया है।
राहुल ने मांगा ब्रेक
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सिलेक्टर्स से ब्रेक की मांग की है। राहुल ने थकान का हवाला देते हुए आराम मांगा है। हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिलेक्टर्स को यह भी जानकारी दी है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया, "राहुल ने इंग्लैंड सीरीज के लिए ब्रेक मांग है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।" ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में राहुल ने पांच मैचों में 30 की औसत से खेलते हुए कुल 276 रन बनाए थे। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में राहुल बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे।
Just so you know, kl Rahul is the only player who's never asked for a break, they are giving him a break so they can play both samson and pant, and whoever performs better will join him in CT. Cuz they can't play him and them too. And can't bench him in the mid series.
— Utkarsh (@IutkarshS) January 10, 2025
वनडे में दमदार राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में कमाल का रहा है। साल 2023 में राहुल ने कुल 24 पारियां खेली थीं और इस दौरान उन्होंने 66.25 की औसत से 1060 रन ठोके थे। राहुल ने 2 शतक और 7 अर्धशतक जमाए थे। साल 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 ही वनडे मैच खेले थे। राहुल को 2 मैचों में बैटिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने 15 की एवरेज की 31 रन बनाए थे।
पंत या सैमसन किसे मिलेगा मौका?
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत या फिर संजू सैमसन में किसे मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा। संजू ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। दूसरी ओर, पंत ने पिछले साल वापसी करने के बाद वनडे में सिर्फ एक ही मैच खेला था। इस मुकाबले में पंत सिर्फ 6 रन ही बना सके थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत लय में दिखाई दिए थे।