IPL 2025: मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने मचाया गदर
IPL 2025: नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई तो कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। जिससे फैंस भी काफी हैरान रह गए थे। आईपीएल में धमाल मचाने वाले डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं अब मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस खिलाड़ी ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई।
केशव महाराज का शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्रोटियाज टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया।
KESHAV MAHARAJ - THE HERO. 🙇♂️
- 2/65 & 5/76 in the Gqeberha Test match for Proteas Vs Sri Lanka. A classical performance by Maharaj. 👌 pic.twitter.com/SU7Z70YN4S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या रोहित-शमी के बीच छिड़ी लड़ाई? सामने आया पूरा मामला
दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए महाराज ने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। कुल मिलाकर इस मैच में केशव महाराज ने 7 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की। मेगा ऑक्शन में केशव महाराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे, लेकिन इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला।
Man like Maharaj!😎
Keshav came in clutch for the Proteas, as he took another test career 5-wicket haul to guide us to our 109-run win over Sri Lanka!🇿🇦
Class is Permanent Kesh!👌😏#WozaNawe #BePartOfIt #SAvSL pic.twitter.com/JeLv1cxnOa
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 9, 2024
WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा फायदा
श्रीलंका को 109 रन से हराने के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा मिला है। साउथ अफ्रीका की टीम अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले पायदान पर आ गई है। अब साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। अफ्रीका को अपनी अगली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के साथ खेलनी है, इस सीरीज का एक मैच जीतकर ही टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गंभीर का ‘ब्रह्मास्त्र’ दिला सकता है ब्रिस्बेन में भारत को जीत, उड़ा चुका है ऑस्ट्रेलिया के होश