'भारत को भारत में...', सीरीज जीतने के बाद ये क्या बोल गया कीवी खिलाड़ी?
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड पिछले 12 सालों में पहली टीम बनी, जिसने घरेलू सरजमीं पर भारत को सीरीज हराई है। भारतीय सरजमीं पर भारत को टेस्ट सीरीज हराना काफी मुश्किल माना जाता है। लेकिन न्यूजीलैंड ने ये कारनामा कर सुर्खियां बिखेर ली। हालांकि सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी टिम साउथी ने बड़ा बयान दिया है।
टिम साउथी का बड़ा बयान
टिम साउथी मौजूदा न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में भारत में भारत को हराना आसान बताया है। तेज गेंदबाज ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि यह अच्छा है कि हम उस टीम में शामिल हैं जिसने उस क्रम को तोड़ा है। मुझे लगता है कि इससे दुनिया भर की अन्य टीमों को पता चलता है कि भारत को भारत में हराना संभव है।
इसके अलावा उन्होंने अपने इंटरव्यू में उस पल को भी याद किया, जब उन्होंने पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत कौ दौरा किया था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब भी आप भारत आते हैं, तो आप सुपरस्टार टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरते हैं। मुझे लगता है कि आप 2010 की टीम को देखें तब तेंदुलकर, सहवाग, गंभीर, द्रविड़, लक्ष्मण, धोनी जैसे स्टार खिलाड़ी थे। एक युवा लड़के के रूप में, यहां आकर उन लोगों के खिलाफ खेलना एक सपने के सच होने जैसा था।
🗣️ Tim Southee on New Zealand's Historic Win! 🇳🇿🏏
New Zealand's victory in India sends a clear message: it's possible to beat India on their home turf! pic.twitter.com/OqnLdp8AaU— CricketGully (@thecricketgully) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना
साउथी ने कमाल का किया प्रदर्शन
भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टिम साउथी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना योगदान देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 65 रन बनाने के अलावा 2 विकेट झटके थे, जबकि दूसरे मैच में उन्हें 1 ही सफलता मिली। लेकिन उन्होंने दोनों ही मैच में रोहित शर्मा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया था। सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट