IND vs AUS: रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान, गौतम गंभीर ने किया ऐलान
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। पहला मैच 22 नवंबर को होने वाला है। लेकिन इससे पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
पहले या दूसरे मैच से रोहित शर्मा पर्सनल रीजन की वजह से बाहर होने वाले हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन खिलाड़ी कप्तानी संभालेगा। इस सवाल का जवाब गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है।
रोहित शर्मा की जगह कौन?
रोहित शर्मा का पहले या दूसरे मैच से बाहर होना तय है। ऐसे में गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी संभालेंगे। क्योंकि वह निश्विचत रूप से टीम के उपकप्तान है।
इसके अलावा गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की गैरमैजूदगी में सलामी बल्लेबाजों की भी बात कही। उन्होंने माना कि रोहित अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह हमारे पास कई विकल्प हैं। शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे पास मौजूद हैं।
इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल का भी बचाव किया है, जो लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। गंभीर ने कहा कि राहुल हमारे लिए जरूरी खिलाड़ी हैं। वह शीर्ष क्रम के अलावा नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारतीय टीम का स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड पहले मैच के लिए
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
Gambhir said "I have no concerns for Virat & Rohit - I think they are incredibly tough men, they have achieved a lot - will continue to achieve a lot for future - the most important thing is that they work hard - they are still passionate, they still want to achieve lot more &… pic.twitter.com/2uVKBaZqgq
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2024
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir PC: रोहित पर अपडेट, कोहली की फॉर्म पर बात, गौतम गंभीर ने दिए कई बड़े सवालों के जवाब