AUS vs IND: हो गया कंफर्म! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया पर्थ में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं अब रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनको लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन अब ये कंफर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेलेंगे। जिसके बाद ये खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी करता हुआ दिखाई देगा।
जसप्रीत बुमराह होंगे पहले मैच में कप्तान
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे, बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। वह दूसरे टेस्ट मैच से खेलेंगे। हालांकि रोहित को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर बोल चुके हैं कि उनको टीम की ज्यादा जरूरत है और उनको सीरीज के सभी मैचों में होना चाहिए। लेकिन अब रोहित पहला मैच मिस करने वाले हैं। चूंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था इसलिए ये खिलाड़ी अब पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा।
JASPRIT BUMRAH TO CAPTAIN IN PERTH TEST. ⚡
- Rohit Sharma will miss the first Test in BGT, has informed the BCCI. He is set to play from the 2nd Test. [Devendra Pandey (pdevendra) from The Indian Express] pic.twitter.com/BKsrYWLHau
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: ‘ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से…’ टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा देगा पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
रोहित ने BCCI को दी जानकारी
रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सूचित किया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्हें अपनी पत्नी के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता है।रोहित 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
UPDATES ON TEAM INDIA (Cricbuzz):
- Rohit Sharma will travel to Australia soon, but dates are uncertain.
- Devdutt Padikkal has been kept as a backup for BGT.
- Team management wants Shami to play a few more domestic matches.
- Shami might participate in SMAT. pic.twitter.com/l9vIcfLsoH— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2024
इसके अलावा सेलेक्टर्स ने रोहित की गैरमौजूदगी में भारत ए टीम के साथ दौरे पर गए देवदत्त पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है। पर्थ के ओपस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित की जगह पड्डिकल को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- आईपीएल के अगले दो सीजन नहीं खेल पाएगा ये तूफानी गेंदबाज, बोर्ड के एक फैसले ने कराया करोड़ों का नुकसान