वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार, अब टी-20 सीरीज के लिए हुई इंग्लैंड में दिग्गज की एंट्री
West Indies vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज हराया। ऐसे में अब इंग्लैंड टीम की निगाहें टी-20 सीरीज पर टिकी हुई हैं। टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।
जोस बटलर संभालेंगे कप्तानी
इंग्लैंड की ओर से वनडे सीरीज के लिए कप्तानी का जिम्मा लियाम लिविंगस्टोन ने संभाला था। लेकिन उनकी अगुवाई में इंग्लैंड टीम शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी। हालांकि अब टी-20 सीरीज में जोस बटलर कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। बटलर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला टी-20 विश्व कप 2024 में खेला था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। लेकिन अब वह टी-20 सीरीज के जरिए वापसी करने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 का पहला मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।
टी-20 में लाजवाब कप्तानी
जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तानी की है। उन्होंने टी-20 विश्व 2022 में इंग्लैंड को खिताब भी जिताया था। बटलर की ही कप्तानी में इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप 2024 में भी भाग लिया था। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था। टी-20 आकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 124 टी-20 मैच खेलते हुए 35.86 की औसत के साथ 3264 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टी-20 स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली और जॉन टर्नर।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल
टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, मैथ्यू फोर्ड,, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें