whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

LSG नहीं केएल राहुल ने खुद छोड़ दी टीम, करोड़ों की ठुकराई डील, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स ने नहीं, बल्कि राहुल ने लखनऊ टीम की ओर से न खेलने का फैसला किया है।
03:11 PM Oct 30, 2024 IST | Shubham Mishra
lsg नहीं केएल राहुल ने खुद छोड़ दी टीम  करोड़ों की ठुकराई डील  इस वजह से लिया बड़ा फैसला
KL Rahul

KL Rahul LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स ने नहीं, बल्कि राहुल ने लखनऊ टीम की ओर से न खेलने का फैसला किया है। राहुल ने लखनऊ की ओर से पेश की गई करोड़ों की डील को भी ठुकरा दिया है। तीन सीजन टीम की कप्तानी करने वाले राहुल को लखनऊ सबसे मोटी रकम देकर रिटेन करना चाहती थी। हालांकि, राहुल ने टीम से अलग होने का फैसला लिया है।

Advertisement

राहुल ने ठुकराई डील

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल में आगे खेलना नहीं चाहते हैं। राहुल ने लखनऊ की टीम से अलग होने का फैसला खुद से लिया है। गौरतलब है कि पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि लखनऊ राहुल को उनकी स्लो बल्लेबाजी की वजह से रिटेन करने के मूड में नहीं है। खबर के मुताबिक, राहुल लखनऊ की रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर थे और टीम उन्हें 18 करोड़ रुपये देने को तैयार थी। हालांकि, राहुल ने निजी और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ से अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है।

Advertisement

कई बड़ी टीमें कर रही हैं राहुल को अप्रोच

रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने की पूरी तैयारी कर चुके केएल राहुल को कुछ बड़ी टीमों ने अप्रोच किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का है। राहुल आरसीबी की ओर से पहले भी खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। वहीं, पांच बार की चैंपियन सीएसके ने भी विकेटकीपर बल्लेबाज में दिलचस्पी दिखाई है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स भी राहुल को अपनी टीम से जोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। बता दें कि सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है।

Advertisement

सातवें स्थान पर रही थी लखनऊ

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। राहुल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल करने में नाकाम रही थी। पिछले सीजन खेले 14 मैचों में से लखनऊ को 7 में जीत नसीब हुई थी, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम ने टूर्नामेंट का अंत सातवें स्थान पर रहते हुए किया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो