Jio Cinema Mock Auction: केएल राहुल को मिले 29.5 करोड़ रुपये, इस टीम का बने हिस्सा
KL Rahul: आईपीएल 2025 ऑक्शन में अब एक दिन का समय बाकी रह गया है। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इस बार सऊदी अरब के शहर जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा मॉक ऑक्शन में केएल राहुल मालामाल हुए हैं। जियो सिनेमा मॉक ऑक्शन में केएल राहुल 29.5 करोड़ में बिके हैं।
इस टीम ने जोड़ा अपने साथ
जियो सिनेमा ने मेगा ऑक्शन से पहले मॉक ऑक्शन आयोजित करवाया। जिसमें आरसीबी ने केएल राहुल पर 29.5 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। बता दें कि केएल राहुल इस बार ऑक्शन में शामिल हैं। उन्हें एलएसजी ने रिटेन नहीं किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है कि आरसीबी की निगाहें केएल राहुल पर टिकी हुई हैं।
फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी अपने खेमे में एक सलामी बल्लेबाज की खोज में है। इसके अलावा उसे एक धाकड़ विकेटकीपर की भी जरूरत है, क्योंकि आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है। ऐसे में राहुल आरसीबी में शामिल होकर सलामी बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। राहुल आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं।
तीन साल तक की एलएसजी की कप्तानी
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले केएल राहुल साल 2022 से 2024 तक एलएसजी की कमान संभाल चुके हैं। राहुल ने आईपीएल 2022 में एलएसजी को प्लेऑफ में भी पहुंचाया था। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले अब वह नीलामी में नजर आएंगे। फिलहाल राहुल ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं। पहले मैच की दूसरी पारी में वह मेजबान टीम के खिलाफ शानदार 153 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं। तीसरे दिन उनसे खासा उम्मीदें हैं।
ऐसा रहा था आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 37.14 की औसत के साथ 520 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे। इसके अलावा उन्होंने 132 मैचों में 45.47 की औसत के साथ 4683 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक के अलावा 37 अर्धशतक दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया