केएल राहुल ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलिया में रन बना सकते हैं भारतीय बल्लेबाज? रोहित-विराट को माननी चाहिए सलाह!
KL Rahul: गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। राहुल ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा जबकि दूसरी ओर से विकेटो का पतन होता जा रहा था। राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए। हालांकि अब गाबा में अर्धशतकीय पारी खेलकर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने का तरीका सभी को बताया है।
केएल राहुल ने बताया तरीका
एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। यही सिलसिला गाबा में भी देखने को मिला, जहां पर भारत ने 50 रनों के अंतराल में ही अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को खो दिया। हालांकि एक छोर से केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद राहुल ने कहा कि हमें तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन पहले 20-30 ओवरों में आपको गेंदबाजों को सम्मान देना होगा। गेंद को छोड़ना होगा और जितना संभव हो सके उतना कड़ा खेलना होगा और फिर पुरानी गेंद से खेलने की कोशिश करनी होगी। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए यही मेरी योजना है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेनी चाहिए सीख
रोहित शर्मा और विराट कोहली एडिलेड और गाबा में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए देखे गए। एडिलेड और गाबा में विराट कोहली आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। यही वजह रही कि वह बाहर जाती गेंदों पर शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। हेजलवुड ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच में उन्हें कॉट बिहाइंट आउट किया। वहीं रोहित भी पिच पर समय नहीं दे रहे हैं और अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 3 पारियों में फ्लॉप हुए। राहुल की तकनीक पर रोहित और विराट को भी तवज्जो देने की जरूरत है।
राहुल की बदौलत टीम इंडिया ने बचाया फॉलोऑन
केएल राहुल ने भारत की ओर से 139 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 8 चौके अपने नाम किए। राहुल की ही पारी की बदौलत भारत ने चौथे दिन फॉलोऑन बचा लिया। भारत को फॉलऑन बचाने के लिए 244 रनों की दरकार थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा