KKR vs RCB: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने बेंगलुरु को दी मात, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
KKR vs RCB: IPL 2024 के 36वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ। ईडन गार्डन में हुई इस रोमांचक भिड़ंत में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेंगलुरु को 1 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जड़ी। जवाब में बेंगलुरु 221 रन पर सिमट गई। ये 3 खिलाड़ी KKR की जीत के हीरो रहे।
Don't know what to say. We won. 😁 pic.twitter.com/PtbwqwqMdf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2024
फिलिप सॉल्ट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स को फिलिप सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत दिलाई। 342.86 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 14 गेंदों पर 48 रन की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए।
श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ने मिडिल ऑर्डर में KKR की पारी को संभाला। इतना ही नहीं उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन भी बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चोके और 1 छक्का लगाया। कैमरून ग्रीन ने उनका विकेट चटकाया।
आंद्रे रसेल
रसेल ने 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 7.5 की इकॉनमी से 15 रन देकर 2 शिकार किए। इसके अलावा उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए।
प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम
IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक काफी शर्मनाक रहा है। टीम ने 8 मैच खेले हैं और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। RCB को 1 ही मैच में जीत मिली है। ग्रुप स्टेज में टीम को अभी 6 और मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम सभी 6 मैच भी जीत जाती है तो उसके अधिकतम 14 अंक होंगे। ऐसे में टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो गई है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली को भारी पड़ सकती है अंपायर से बहस, धोनी को मिली थी सजा
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: आउट और नॉट आउट? अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे विराट कोहली, जानें क्या है नियम