इंग्लैंड को मिला नया वनडे कप्तान, जोस बटलर हुए टीम से बाहर
Liam Livingstone: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-2-0 सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। बोर्ड ने लियाम लिविंगस्टोन को वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी है, जबकि जॉस बटलर टीम से बाहर हो गए हैं। वह चोट की वजह से वनडे सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली है सीरीज
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इंग्लैंड को आगामी वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 2 नवंबर से खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज में जॉस बटलर भाग नहीं ले पाएंगे। वह इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वनडे सीरीज के लिए लिविंगस्टोन को कप्तान बनाया है। ये पहला मौका है, जब लिविंगस्टोन इंग्लैंड की कप्तानी संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के लिए हैरी ब्रूक ने बटलर की जगह पर कप्तानी संभाली थी। लेकिन वह इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं, जहां पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वह पहले टेस्ट मैच में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
विश्व कप 2024 में खेला आखिरी मुकाबला
टी-20 विश्व कप 2024 में बटलर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। विश्व कप में बटलर ने आखिरी मुकाबला भारत के ही खिलाफ खेला था। इस मैच में बटलर ने 23 रनों की पारी खेली थी। वह इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भाग लेते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बटलर को नहीं चुना गया था। वह लगातार इंग्लैंड क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं।
ऐसा रहा है करियर
बटलर ने इंग्लैंड के लिए अब तक 57 टेस्ट मैच में 31.94 की औसत के साथ 2907 रन बनाए हैं। वहीं 181 वनडे खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 39.54 की औसत के साथ 5022 रनों को अपने नाम किए हैं, जबकि 124 टी-20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 35.86 की औसत के साथ 3264 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 2 शतक, वनडे में 11 और टी-20 में 1 शतक के अपने नाम किए हैं।
JUST IN: Jos Buttler will miss England's ODI series against West Indies after a setback in his recovery from a calf injury.
Liam Livingstone will captain England in his absence, with Buttler to join the squad ahead of the five-match T20I series pic.twitter.com/NE4ygbSRl4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 21, 2024
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा