ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, नई भूमिका में आएगा नजर
Australia Cricket Team: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और वह अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए तुरंत ही ऑस्ट्रेलिया के साथ कोचिंग की भूमिका में आ जाएंगे।
विश्व कप में थे टीम का हिस्सा
मैथ्यू वेड टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद सितंबर में यूके दौरे के लिए उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि यह टूर्नामेंट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत होगा। मार्च में उन्होंने शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया की जीत के बाद रेडबॉल वाले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Matthew Wade has called time on his 13-year international career 👏
Wade will continue to play white-ball cricket both domestically and overseas, and is already moving into coaching.
He'll be Australia's keeping and fielding coach for next month's T20 series v Pakistan. pic.twitter.com/Vvim7lPDiO
— 7Cricket (@7Cricket) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पिछले सीजन में बना करोड़पति, इस बार ये खिलाड़ी बिकना भी होगा मुश्किल!
इसको लेकर वेड ने कहा, "मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी20 विश्व कप के बाद मेरे इंटरनेशनल करियर का अंत हो चुका है। पिछले छह महीनों में जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ मेरी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं और कोचिंग के बारे में लगातार चर्चा होती रही है। पिछले कुछ वर्षों से कोचिंग मेरी प्राथमिकता रही है और सौभाग्य से मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं।"
36 Test matches. 97 ODIs. 92 T20 Internationals.
Congratulations to Matthew Wade on an outstanding international cricket career! pic.twitter.com/SDWl1OhqZC
— Cricket Australia (@CricketAus) October 29, 2024
वेड अब होबार्ट हरिकेंस और दुनिया भर के कुछ फ्रैंचाइज टूर्नामेंट के लिए बीबीएल में खेलना जारी रखेंगे। वह अब ऑस्ट्रेलिया की युवा टी20 टीम के साथ भी काम करेंगे, जिसके कोच आंद्रे बोरोवेक होंगे। जबकि एंड्रयू मैकडोनाल्ड और उनके अन्य सहायक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।
साल 2011 से 2024 तक खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
मैथ्यू वेड ने साल 2011 से 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1613, वनडे में 1867 और टी20 में 1202 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है डेविड वॉर्नर की जगह, मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत