MI Vs GT: मैच के दौरान भिड़े हार्दिक-रोहित के फैंस, जमकर चले लात-घूंसे; सामने आया वीडियो
Rohit Sharma, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में GT ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया। मैच के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या चर्चा का केंद्र रहे। रोहित मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे ऐसे में सभी की निगाहें दोनों पर टिकी हुई थीं। मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के फैंस आपस में भिड़ गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस 8 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही खिलाड़ियों के फैंस आपस में जूतम-पैजार करते नजर आ रहे हैं। फैंस ने एक दूसरे को बुरी तरह पीटा और यहां तक की कुर्सियों से फेंक दिया। इस दौरान मैच देखने पहुंचे अन्य दर्शकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली। साथ ही जसप्रीत बुमराह को 3 सफलताएं मिलीं। जवाब में अच्छी शुरुआत के बाद भी मुंबई की बिखर गई और निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 43, डेवाल्ड ब्रेविस ने 46, नमन धीर ने 20 और तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए। MI का मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
ये भी पढ़ें: MI Vs GT: हार्दिक के सामने बेबस नजर आए रोहित!, नए कप्तान के इशारों पर नाचते दिखे; देखें Video
ये भी पढ़ें: MI Vs GT: हार्दिक पांड्या को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहले ही मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रोहित समझाते रहे, पांड्या इग्नोर करते गए, हार के बाद हिटमैन ने लगाई हार्दिक को फटकार