'AI का इस्तेमाल करो...', रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा
Ravindra Jadeja: मेलबर्न में होने वाले चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मीडिया से बात कर रहे थे। जडेजा ने ज्यादातर सवालों का जवाब हिंदी में दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनसे नाखुश दिखी। जडेजा को बस पकड़ना था। इसलिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोटा कर दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रिलियाई मीडिया ने जडेजा के खिलाफ खबरे चलाना शुरू कर दी। अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ लगाई है।
माइकल वॉन ने किया जडेजा का समर्थन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा जडेजा की आलोचना करना इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन को पसंद नहीं आया। उन्होंने सलाह दी कि बदलते दौर के साथ आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए करना चाहिए। अगर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ऐसा करती तो जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनती।
माइकल वॉन ने क्लब पेरियार पॉडकास्ट में कहा कि इंडिया एक पावरहाउस है। वे साफ तौर पर सोचते हैं कि एयरपोर्ट पर परिवारों की फोटो लेना एक कदम आगे की बात है। वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को हिदायत देते हुए कहा कि AI से आप हिंदी भाषा को ऑस्ट्रेलियाई इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
On Ravindra Jadeja's press conference controversy before the Boxing Day Test match, Michael Vaughan called India a powerhouse and urged the Australian media to use AI to translate pic.twitter.com/iQtKka4SsM
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) December 25, 2024
ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा को शुरुआती दो मैच की अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि गाबा में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने अपनी बैटिंग से कमाल कर दिया। उन्होंने 123 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था। लेकिन गेंदबाजी में वह फ्लॉप हुए थे। उन्होंने 23 ओवर में 95 रन खर्च कर कोई भी विकेट नहीं लिया था। तीसरे मैच में जडेजा से खासा उम्मीदें रहेंगी। माना जा रहा है कि मेलबर्न की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी। इस लिहाज से जड्डू को इसका फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल