whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यूजीलैंड को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

New Zealand Team New Captain: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब न्यूजीलैंड टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिल चुका है।
07:30 AM Dec 18, 2024 IST | Vishal Pundir
न्यूजीलैंड को मिला नया कप्तान  इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
mitchell santner

New Zealand Team New Captain: न्यूजीलैंड टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसमें टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भी खेला। वहीं अब न्यूजीलैंड को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिला है। स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

Advertisement

केन विलियमसन दे चुके थे इस्तीफा

टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन खराब रहा था। जिसके बाद केन विलियमसन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब मिचेल सेंटनर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भी सेंटनर न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 24 टी20 और 4 वनडे मैचों में कप्तानी की है। अब सेंटनर की नई जिम्मेदारी दिसंबर में श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज से शुरू होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्यों विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं मिली संजू सैमसन को जगह? सामने आई ये बड़ी वजह

Advertisement

कप्तान बनने पर क्या बोले सेंटनर?

व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान बनने पर मिचेल सेंटनर ने कहा कि "यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है। जब आप छोटे बच्चे होते हैं तो हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना होता है, लेकिन दो प्रारूपों में अपने देश का आधिकारिक रूप से नेतृत्व करने का अवसर मिलना विशेष है।"

कोच की प्रतिक्रिया भी आई सामने

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, "उनके पास टी-20 टीम का नेतृत्व करने का काफी अनुभव है और पिछले महीने जब उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी की थी, तब उन्होंने अच्छा काम किया था, इसलिए उन्हें पहले से ही इस बात की अच्छी समझ है कि टीम का नेतृत्व करने का क्या मतलब है। मुझे यकीन है कि मिच भी अपनी खुद की सोच और नेतृत्व शैली को इस भूमिका में लाएंगे।"

ये भी पढ़ें:- 2 दिन, 11 घंटे, फॉलोऑन मिलने के बाद गौतम गंभीर ने ऐसे बचाई थी भारत की ‘इज्जत’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो