'मैं केवल टॉस का ही कप्तान हूं...', इतिहास रचने के बाद ये क्या बोल गए मोहम्मद रिजवान?
Mohammad Rizwan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद पाक ने शानदार वापसी की और लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज से पहले ही मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया था। उन्होंने भी बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में धमाल मचा दिया। तीसरा मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने रिजवान ने पाकिस्तान टीम की जमकर सराहना की। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि वह केवल टॉस और प्रंजेटेशन के कप्तान हैं।
मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान
तीसरा मुकाबला पाकिस्तान ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस सीरीज में हारिस रऊफ, सइम अयूब के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाया। मैच के बाद रिजवान ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बेहद खास पल है। आज पूरा देश खुश होगा। हम पिछले कुछ सालों से उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। मैं केवल टॉस और प्रजेंटेशन के लिए कप्तान हूं। हर खिलाड़ी मुझे फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग के लिए राय देता है। इस जीत का श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाजों को जाता है।
जाहिर है कि रिजवान ने खुद को टॉस और प्रजेंटेशन का कप्तान बताकर इशारों ही इशारों में जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों को दिया है।
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कमाल कर दिया। हारिस रऊफ, नसीम शाह, और शाहीन अफरीदी ने कमाल कर दिया। अफरीदी और शाह ने 3-3 विकेट झटके और रऊफ को 2 सफलता मिली। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया ने 31.5 ओवर में 140/10 रन बनाए थे। टीम का कोई भी मुख्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 26. 5 ओवर में मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से सइम अयूब ने 52 गेंदों में 42 और अब्दुल्लाह शफीक ने 37 रनों का योगदान दिया। वहीं बाबर आजम ने नाबाद 28 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर सीरीज अपने नाम कर ली।
Pacers reign supreme once again! 🔥
Australia have been skittled in 31.5 overs as we require 141 runs for the series win 🎯#AUSvPAK pic.twitter.com/IP8Lbk3SU2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला