मोहम्मद शमी के फैंस को लगा बड़ा झटका, बॉर्डर गावस्कर का आखिरी मौका भी खत्म
Mohammed Shami: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। हालांकि सर्जरी के बाद शमी ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। लेकिन टीम का ऐलान होने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी को टीम में मौका नहीं मिला। हालांकि उसके बाद रिपोर्ट सामने आई थी कि शमी के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का अभी आखिरी मौका है। जी हां रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करके शमी टीम इंडिया में जगह बना सकते थे। लेकिन अब एक बार फिर से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
शमी को बंगाल टीम में नहीं मिला मौका
सर्जरी से वापस आने के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में शामिल होने से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। शमी पहले दो मैचों में बंगाल की तरफ से खेलना चाहते थे। लेकिन शमी को पहले दो मैचों के लिए बंगाल टीम में नहीं चुना गया है। जिसके बाद अब शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की उम्मीदें भी खत्म होती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शमी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। जिसके चलते उनको बंगाल टीम में भी नहीं चुना गया है।
Who will be the replacement of Mohammed shami in border gavasker trophy #askinsiders @JioCinema
— jagdeep singh (@jagdeepkingra98) November 2, 2024
पूरी तरह से फिट नहीं शमी
शमी का चयन न होना दर्शाता है कि फरवरी में सर्जरी के बाद वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। 34 वर्षीय शमी इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी-छोटी प्रैक्टिस की वीडियो से साझा कर रहे हैं। अपनी नई पोस्ट में शमी ने अपने ट्रेनर के साथ एक्सरसाइज सेशन का एक वीडियो साझा किया, साथ ही एक मैसेज भी दिया, जिसमें उन्होंने फिटनेस हासिल करने और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक कदम के रूप में घरेलू क्रिकेट में वापसी की इच्छा व्यक्त की।
Each day is a new opportunity to be better than I was yesterday🔥#Shami #Mdshami #Mdshami11#FutureFocused pic.twitter.com/MTqxd8eS6P
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) October 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत पर भड़के रोहित शर्मा, सामने आया ड्रेसिंग रूम का हैरान कर देने वाला वीडियो
Some Big Indian Bowlers In This Auction 🤯
- Mohammed Shami
- Mohammed Siraj
- Arshdeep Singh
- Bhuvneshwar Kumar
- Yuzvendra Chahal
- Mukesh Kumar
- Avesh Khan
- Khaleel Ahmed
- Deepak Chahar
- Shardul Thakur
- Harshal Patel
- T Natarajan #IPL2025 pic.twitter.com/IAisWGHKT5— Bapu 😎 (@akshoor_patel) November 1, 2024
रणजी मैचों के लिए बंगाल टीम इस प्रकार है
अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सीआर घरामी, शाहबाज़ अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, एमडी कैफ, रोहित कुमार, रिशव विवेक।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से बाहर हुआ ये दिग्गज कप्तान, ऑक्शन में नहीं देगा नाम! सामने आई ये बड़ी वजह