रणजी के बाद अब इस टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगे मोहम्मद शमी, 22 सदस्यीय टीम में मिली जगह
Syed Mushtaq Ali Trophy: इंजरी से वापस लौटने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार कमबैक किया है। जिसके बाद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठने लगी है। वहीं अब शमी को रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में चुना गया है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में अब शमी की कड़ी परीक्षा होने वाली है। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि क्या शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे या नहीं?
7 विकेट लेकर मचाया तहलका
रणजी ट्रॉफी में शमी ने बंगाल के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी शमी का अच्छा प्रदर्शन रहा। बल्लेबाजी करते हुए शमी ने इस मैच में 37 रन बनाए थे। अपने इस प्रदर्शन के दम पर शमी ने बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
MOHAMMED SHAMI WILL BE PLAYING IN SYED MUSHTAQ ALI T20 FOR BENGAL 🏆👊 pic.twitter.com/cxKQskyhog
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 18, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘हम हाइब्रिड मॉडल नहीं….’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर PCB का नया बयान, कब झुकेगा पाकिस्तान?
पंजाब के खिलाफ होगा पहला मैच
रणजी ट्रॉफी के बाद अब फैंस को शमी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम शनिवार को राजकोट में पंजाब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जिसमें शमी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस टूर्नामेंट के लिए बंगाल टीम की कमान सुदीप घरामी को दी गई है। इस मैच में चयन समिति के सदस्य इस बात पर नजर रखेंगे कि शमी अपने मैचों में किस तरह प्रदर्शन करते हैं और उनकी फिटनेस कैसी रहती है। इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि शमी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
Mohammed Shami to feature in Bengal's squad for the Syed Mushtaq Ali Trophy.
Sudip Gharani to lead the side. @sportstarweb pic.twitter.com/17dVAPkKMq
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) November 18, 2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम
सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, इशान पोरेल, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का ‘डर्टी गेम’, महान दिखाकर करियर तबाह करने का मास्टर प्लान!