IND A vs AUS A: 195 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ढेर, कहर बनकर टूटा भारतीय पेसर, झटके 6 विकेट
India A vs Australia A 1st Unofficial Test: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला ऑफिशियल टेस्ट जारी है, जहां मैच के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम के खिलाफ छह विकेट झटके। उनकी बॉलिंग के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक ना चली और देखते-देखते पूरी टीम 63वें ओवर में सिर्फ 195 रनों पर सिमट गई।
मुकेश की लाइन-लेंथ बनी हथियार
मुकेश कुमार के पास बेशक ज्यादा स्पीड नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ के दम पर कंगारू बल्लेबाजों को लगातार परेशान रखा। मुकेश ने अपनी टीम को जोरदार शुरुआत देते हुए सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास को खाता भी नहीं खोलने दिया। उन्होंने इसके अलावा ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली और विकेटकीपर जोश फिलिप को भी पवेलियन की राह दिखाई।
SIX WICKET HAUL FOR MUKESH KUMAR 🫡
- Mukesh Kumar took 6 wickets for just 46 runs against Australia A in the first match of the tour, brilliant performance to kick start the A series. pic.twitter.com/z5W8Zot88u
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2024
उन्होंने ब्रेंडन डोगेट को आउट करके अपने मैच में पांच विकेट पूरे किए और बाद में टॉड मर्फी को आउट करके एक और विकेट लिया। मुकेश के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा मैच में तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे, जबकि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने 14 रन देकर एक विकेट झटका।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले 3 हैरानी भरे रिटेंशन, जिनकी किसी को नहीं थी उम्मीद
नाथन मैक्स्वीनी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब पहुंचाने में कप्तान नाथन मैक्स्वीनी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनकी 131 गेंदों पर आई इस पारी में चार चौके शामिल रहे। उनके अलावा कूपर कोनोली ने 37, जबकि ब्यू वेबस्टर और टॉड मर्फी ने 33-33 रनों की पारी खेली।
दूसरे दिन मैकस्वीनी और कोनोली ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े, जो इस पारी की एकमात्र पचास रन की साझेदारी थी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की लीड हासिल हुई। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन बनाकर फर्गुस ओ नील का शिकार बने।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात