बांग्लादेश को बड़ा झटका! अहम सीरीज से बाहर होने वाला है दिग्गज खिलाड़ी
Mustafizur Rahman: बांग्लादेश क्रिकेट टीम आगामी टेस्ट और सीमित ओवर की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। सीमित ओवर की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अहम खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान सीरीज से बाहर होने वाले हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है।
मुस्तफिजुर रहमान होने वाले हैं बाहर
बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज से पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी के लिए छुट्टी मांगी है। उनकी पत्नी गर्भवती हैं। अधिकारी ने मुस्तफिजुर पर बात करते हुए कहा कि मुस्तफिजुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान छुट्टी मांगी थी। लेकिन हमने अभी फैसला नहीं लिया है, क्योंकि हमारे पास अभी समय है। उन्हें यूएई से आने दीजिए और हम इस मामले पर बात करेंगे और देखेंगे कि वह वनडे, टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं या नहीं।
जाहिर है कि मुस्तफिजुर रहमान की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश का गेंदबाजी विभाग कमजोर हो जाएगा। इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भी इन दिनों शानदार फॉर्म में है। वेस्टइंडीज ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 3 मैच की खेली गई वनडे सीरीज में 2-1 से हार का स्वाद चखाया है।
फिलहाल यूएई में हैं मुस्तफिजुर
मुस्तफिजुर रहमान फिलहाल यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भाग ले रहे हैं। सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने 92 रनों से जीता था, जबकि दूसरा मैच बांग्लादेश ने 68 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी। तीसरा और फाइनल मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा।
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मुस्तफिजुर ने 4 विकेट अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में 2 विकेट झटके थे। भारत के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रहमान ने 3 मैचों में 4 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला