IPL 2024: CSK के लिए बुरी खबर, बीच सीजन अपने देश लौट रहा ये दिग्गज खिलाड़ी
IPL 2024, Mustafizur Rahman: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। साथ ही 2 में उन्हें हार भी झेलनी पड़ी है। 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस बीच CSK के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी बीच सीजन ही अपने देश लौट रहा है।
1 मई तक उपलब्ध हैं रहमान
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 1 मई के बाद उपलब्ध नहीं होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा समय सीमा तय की गई है, क्योंकि राष्ट्रीय टीम 3 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की वापसी की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि बांग्लादेश टी20 विश्व कप से पहले अमेरिका के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेलेगा। इस सीरीज की शुरुआत 21 मई से होगी। बता दें कि IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।
1 दिन की NOC मिली
पहले रहमान 30 अप्रैल को बांग्लादेश जाने वाले थे। हालांकि, CSK के अनुरोध के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 1 दिन की NOC दे दी है। ऐसे में वह 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। रहमान अब 19 और 23 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और 1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलेंगे। इसके बाद वह अपने देश लौट जाएंगे।
IPL 2024 में मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन
IPL 2024 में मुस्तफिजुर रहमान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 18.30 की औसत और 9.15 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए हैं। RCB के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 सफलताएं प्राप्त की थीं। इसके बाद गुजरात टाइटंस के विरुद्ध उन्होंने 2, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1, कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध 2 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 सफलता प्राप्त की थी।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ट्रॉफी की राह में फिर है रोड़ा! मुश्किल होगी भारत की जीत, जानें ये 3 कारण
ये भी पढ़ें: T20 WC में संन्यास से वापसी कर सकता है दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान ने खुद कर दिया बड़ा ऐलान