सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई सूची आई सामने, 4 नए खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल
New Zealand Central Contracts List: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। इस बार कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है, जबकि लंबे समय बाद एक प्रमुख स्पिनर की वापसी हुई है। वनडे विश्व कप 2023 में धमाल मचाकर चर्चा में आए रचिन रविंद्र को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है। वहीं अब टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है। विलियमसन ने टी20 विश्व कप के दौरान टी20 इंटरनेशनल और वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिनके नामों पर काफी चर्चा हो रही है। इन चार खिलाड़ियों में बेन सियर्स, रचिन रविंद्र, विल और जैकब डफी शामिल है। रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने के बाद से ही अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अलग पहचान बना ली है।
Rachin Ravindra and Conway bonding 🤝 they're playing opposite sides in #MLC2024pic.twitter.com/wg7kxrWnzb
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) July 9, 2024
वनडे विश्व कप 2023 में रचिन ने कमाल का प्रदर्शन किया था, इसके बाद उनको आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम शामिल किया था। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिलने के बाद रचिन ने कहा कि यह मेरी कड़ी मेहनत का एक बड़ा इनाम है।
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: सरेल इरवे का तूफानी शतक, वहाब रियाज की कुटाई, SA चैंपियंस ने PAK चैंपियंस को रौंदा
Contract News | “Growing up you’d see those contract lists come out each year and think it would be cool to be on that list one day – and for it to eventuate now is a pinch-myself moment” - Rachin Ravindra
Read more | https://t.co/fIZaxT8Hjr #CricketNation pic.twitter.com/doaHlQYR1g
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 9, 2024
नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल ये खिलाड़ी
डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, रचिन रविंद्र, विल यंग, टिम साउथी, बेन सियर्स।
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: शरजील खान और शोएब मलिक ने मचाई तोड़फोड़, पाकिस्तान चैंपियंस ने लगाया दोहरा शतक
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज ने घोषित की अपनी प्लेइंग XI, इस युवा बल्लेबाज को मिला डेब्यू का मौका