whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश फिर रचेगी इतिहास

PAK vs BAN Test Cricket Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा और पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया। तो वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की टीम इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है। पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। 
02:41 PM Aug 30, 2024 IST | mashahid abbas
दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर  बांग्लादेश फिर रचेगी इतिहास
Pakistan vs Bangladesh

PAK vs BAN Test Cricket Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम सीरीज में वापसी करने को बेताब है। रावलपिंडी मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की इस उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। वहीं, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका है।

Advertisement

बारिश ने डाला मैच में खलल 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी मैदान पर आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है। लेकिन पाकिस्तान के लिए बुरी खबर ये रही कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश ने बिगाड़ दिया। इस मैच में पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। न ही इस मैच में टॉस हो सका। पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच में मिली जीत ही पाकिस्तान को इस सीरीज में बराबरी दिलाएगी वरना पाकिस्तान की टीम ये सीरीज हार जाएगी।

Advertisement

दूसरे दिन भी बारिश के आसार 

Advertisement

रावलपिंडी में आज जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते मैदान पूरी तरह से भीग चुका है। मौसम विभाग की मानें तो रात में और भी तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी बादल छाए रहने और बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। ये बारिश पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बिल्कुल भी रास नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय! बुची बाबू में कर रहा निराश

पाकिस्तान को लगेगा झटका 

अगर इस मैच में बारिश ने ऐसे ही खलल डाली तो पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगेगा। पाकिस्तानी टीम पहले से ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में उसे सीरीज में बराबरी करने के लिए दूसरे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी है। बारिश के चलते अगर मैच नहीं खेला जाता है या फिर मैच ड्रॉ हो जाता है तो पाकिस्तान की टीम ये सीरीज 1-0 से गंवा बैठेगी, जो उसके लिए शर्मनाक होगी।

बांग्लादेश रच सकती है इतिहास 

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था।  दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का समय खराब हो चुका है और अब चार दिन का ही खेल बचा हुआ है। अगर, ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की उसी के घरेलू मैदान पर पहली बार सीरीज जीतने का मौका होगा। बांग्लादेश के लिए ये टेस्ट सीरीज एतिहासिक होगी।

ये भी पढ़ें:- टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देगी ये क्रिकेटर, खुद बताई इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें;- ICC चेयरमैन पद के चुनाव में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह का किया समर्थन या विरोध? देखें रिपोर्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो