PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट ने जड़ी डबल सेंचुरी, टेस्ट में की सचिन-सहवाग की बराबरी
Joe Root Century: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में करियर का छठा दोहरा शतक जड़ दिया। रूट इस डबल सेंचुरी के दम पर टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद सहवाग की बराबरी कर ली है।
इसके साथ ही उन्होंने सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने के मामले में ग्रीम स्मिथ, एलिस्टर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रूट के नाम छह डबल सेंचुरी हैं और उन्होंने इस मामले में सचिन-सहवाग के अलावा रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, केन विलियमसन, मर्वन अट्टापट्टू की बराबरी कर ली।
CONGRATULATIONS TO JOE ROOT ON MAKING HIS 6TH TEST DOUBLE HUNDRED - WHAT A PLAYER!#PAKvENG pic.twitter.com/5dB7nC6xLA
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) October 10, 2024
ये भी पढ़ें;- IND vs BAN: विवादों में आया टीम इंडिया के गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन, देखें VIDEO
रूट के 20 हजार रन पूरे
इस पारी के दम पर रूट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे हो गए हैं। रूट ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुक हैं, जिनके नाम 15,737 रन हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर केविन पीटरसन हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 13779 रन जड़े।
Most double centuries among active batters in Test cricket:
Virat Kohli - 7
JOE ROOT - 6
Kane Williamson - 6
Steve Smith - 4This is the Fab Four. What an elite list ❤️#PAKvENG #tapmad #DontStopStreaming pic.twitter.com/DQORQGItrW
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 10, 2024
WTC में रूट के नाम 5000 रन
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं। लिस्ट में 3904 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन दूसरे नंबर पर हैं। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 3486 रन बनाए हैं। लिस्ट में भारत की ओर से सिर्फ रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने यहां 2594 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें;- मयंक यादव की पेस को लेकर तमीम इकबाल ने कसा तंज, मुरली कार्तिक ने कर दी बोलती बंद