पाकिस्तान में मचा बचा बवाल, प्रोटेस्ट की वजह से रद्द हुई अहम सीरीज
Pakistan Cricket Board: पकिस्तान शाहीन और श्रीलंका A के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज का आखिरी 2 मुकाबला रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुआई वाली राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों द्वारा इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस वजह से श्रीलंका ए के पाकिस्तान दौरे के बचे हुए मैच अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
पीसीबी ने जारी किया बयान
पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी के जुड़वां शहर और पाकिस्तान की राजधानी में राजनीतिक प्रोटेस्ट के कारण बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। ऐसे में पीसीबी ने 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों को स्थागित कर दिया है। आखिरी दो मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार और शुक्रवार को होने थे। दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप का ऐलान जल्द ही करेंगे।
विरोध प्रदर्शन की वजह से राजधानी इस्लामाबाद में कई चीजें ठप्प पड़ी हैं। इमरान खान के समर्थक लगातार उन्हें जेल से बाहर लाने की बात कर रहे हैं और प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका A के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी दो मैच 27 और 29 नवंबर को होना था।
पाकिस्तान ने जीता था मुकाबला
पाकिस्तान ने पहला मैच 108 रनों के बड़े अंतर से जीता था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 306/7 रन बनाए थे। मोहम्मद हुरैरा ने 26 रन बनाए थे। इसके अलावा हैदर अली ने 94 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब्दुल समद ने 63 गेंदों में 56 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका A ने 198/10 रन बनाए थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम को इस मैच में 108 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Breaking news:🚨
Sri Lanka A team has cancelled its tour of Pakistan as civil war like situation prevails in Islamabad, Pakistan.Hey @icc please Organise the Champions Trophy in UAE or Sri Lanka.#championstrophy #CT25#PTIProtestIslamabad pic.twitter.com/j7FMECHHNw
— Chandan Kumar (@Chandansoni22) November 26, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह