IND vs PAK: फैंस को नहीं मिल सका दिवाली गिफ्ट, पाकिस्तान ने भारत को 5 ओवर में रौंदा
Pakistan defeated India: भारत और पाकिस्तान के बीच 1 नवंबर को महामुकाबला खेला गया था। हांगकांग में आयोजित हो रहे सिक्सेस में दोनों देश पहली बार आमने सामने हुए थे। लेकिन भारत को पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1 ओवर पहले ही मुकाबला गंवाना पड़ा।
भारतीय टीम ने की पहले बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन भी किया। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और भारत चिपली ने 33 रनों की साझेदारी भी निभाई। उथप्पा 8 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चिपली ने शानदार पारी खेली और 16 गेंदों में 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
इस पारी में उन्होंने 6 चौके के अलावा 4 छक्के जड़े। उनके अलावा मनोज तिवारी ने 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 7 गेंदों में 17 और केदार जाधव ने 3 गेंदों में 8 रन बनाए थे। भारतीय टीम 6 ओवर के मैच में 119/2 रन बनाने में कामयाब रही।
फहीम अशरफ पाकिस्तान की ओर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में 50 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिल सकी।
आसिफ अली की आंधी
119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने एक ओवर शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद अख्लाक ने 12 गेंदो में 40 रन बनाए, जबकि आसिफ अली ने इस मैच में कोहराम मचा दिया।
उन्होंने केवल 14 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 छक्के के अलावा 2 चौके अपने नाम किए। इसके अलावा फहीम अशरफ ने बचा हुआ काम कर दिया और 5 गेंदों में 22 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। भारतीय गेंदबाजों को एक भी सफलता नहीं मिल सकी। टीम इंडिया की ओर से शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए। उन्होंने 2 ओवर में 57 रन दिए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे