पाकिस्तान में एक नहीं, हो सकते हैं तीन-तीन कप्तान! गैरी कर्स्टन और PCB का प्लान तैयार
Babar Azam Resigned: बाबर आजम के अचानक से टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। किसी को भी बाबर से इस फैसले की उम्मीद नहीं थी। अब सभी के मन में यही सवाल है कि टीम का अगला कप्तान कौन बनेगा। इस रेस में फिलहाल तो मोहम्मद रिजवान सबसे आगे दिख रहे हैं। लेकिन अब जो नया अपडेट आ रहा है, उसके मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वनडे, टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल में तीन अलग-अलग कप्तान बना सकता है।
टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि मोहम्मद रिजवान तीनों फॉर्मेट में खेलने और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तानी करने का कार्यभार नहीं संभाल पाएंगे। ऐसी सूरत में पाकिस्तान तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बना सकती है। पीसीबी की व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सिलेक्शन कमिटी में गैरी कर्स्टन और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर असद शफीक शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्स्टन या सिलेक्शन कमिटी के लिए छोटे फॉर्मेट में अगला कप्तान चुनना आसान नहीं होगा।
A fresh start with the bat for Babar Azam 🏏
More 👉 https://t.co/E8fUPbV0t4 pic.twitter.com/sF13Ht5JcD
— ICC (@ICC) October 2, 2024
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, खत्म हो गई इस भारतीय बॉलर की बादशाहत
शान मसूद बने रह सकते हैं टेस्ट कप्तान
टेस्ट कप्तान शान मसूद के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे है, लेकिन इसके बाद भी वह इस पद पर बने रह सकते हैं। वनडे और टी-20 में रिजवान सिलेक्टर्स की पहली पसंद हैं, लेकिन कोच को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का भी ध्यान है। इस पर एक सूत्र ने कहा, 'मोहम्मद रिजवान लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तानी के लिए स्पष्ट पसंद हैं, क्योंकि बाबर के बाद वो ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका खेल के सभी फॉर्मेट में नियमित तौर पर सिलेक्शन होता रहा है।'
Mohammad Rizwan is a strong candidate for ODI captaincy.
For long-term planning, Mohammad Haris is being named as the T20 captain, Gary Kirsten's plan is to bring in a young captain. (Sohail Imran, Geo News)#PakistanCricket #PAKvsENG pic.twitter.com/6DrQIbFhXd
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) October 2, 2024
'रिजवान पर काम का बोझ चिंताजनक बात'
उन्होंने कहा, 'लेकिन चीजें इतनी सरल नहीं हैं, क्योंकि टीम के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के साथ रिजवान पर काम का बोझ रेड-बॉल कोच जेसन गिलेस्पी, कर्स्टन, पीसीबी और सिलेक्टर्स के लिए एक चिंताजनक बात है।' रिजवान, बाबर और शाहीन शाह अफरीदी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं, इसलिए इन सभी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट एक बड़ा मुद्दा होने जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान को नवंबर और दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में 18 वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।
ये भी पढ़ें:- बाबर आजम के बाद कौन होगा पाकिस्तान टीम का कप्तान? इस खिलाड़ी के नाम पर हो रही चर्चा