whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK vs BAN: 'मुझे जिम्बाब्वे के साथ खेलना है..' बाबर आजम के फ्लॉप शो पर फैंस ने लिए मजे

Babar Azam Troll Social Media: पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है। दूसरे मैच की दोनों पारियों में बाबर ने अपनी खराब बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया है। अब सोशल मीडिया पर बाबर को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
01:11 PM Sep 02, 2024 IST | Vishal Pundir
pak vs ban   मुझे जिम्बाब्वे के साथ खेलना है    बाबर आजम के फ्लॉप शो पर फैंस ने लिए मजे
babar azam

Babar Azam Troll Social Media: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच पर भी बांग्लादेश की पकड़ मजबूत होती दिखाई दे रही है। पाकिस्तान पर एक बार फिर से हार का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि ज्यादा चांस मैच के ड्रॉ होने के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरे मैच में एक बार फिर से बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी रहा। बाबर आजम खराब बल्लेबाजी देखकर फैंस भी भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर बाबर को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर उड़ा बाबर का मजाक

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद फैंस को उनसे दूसरी पारी में अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन दूसरी पारी में बाबर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स बाबर आजम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि मुझे जिम्बाब्वे के साथ खेलना है।

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा कि, पिछली 16 टेस्ट पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं है। तुलना विराट कोहली से की जाती है। इस देश के साथ ही इस खिलाड़ी का बुरा दौर चल रहा

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जीत को चाहिए थे 5 रन, 6 गेंदों पर झटके 6 विकेट, अंतिम ओवर में गेंदबाज ने रचा इतिहास

पिछली 16 पारियों में नहीं लगाया एक भी अर्धशतक

पिछली 16 टेस्ट पारियों में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बाबर के बल्ले से शतक तो दूर की बात है उनके बल्ले से पिछली 16 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। इसके अलावा महज 2 बार ही बाबर 30 से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं।

पहले टेस्ट मैच भी बाबर का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। पहली पारी में बाबर खाता भी नहीं खोल पाए थे, इसके अलावा दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 22 रन निकले थे।

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर की ऑल टाइम फेवरेट Playing 11 ने चौंकाया, इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को ही कर दिया बाहर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो