पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया
Blind T20 Cricket World Cup: पाकिस्तान की सरजमीं पर ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया गया था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पाक की ओर से बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिला। अब मुल्तान की सरजमीं पर पाकिस्तान ने नया कीर्तिमान रच दिया है।
पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर फाइनल में बनाई थी जगह
सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने नेपाल को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी। अब पाक ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इसके पीछे की वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा बताई गई थी।
Congratulations to the Pakistan blind cricket team for clinching the Blind Cricket T20 World Cup title with a 10-wicket win over Bangladesh in the final at Multan Cricket Stadium! 🏆👏 pic.twitter.com/Bd73pijLuU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 3, 2024
बांग्लादेश ने खड़ा किया था औसतन स्कोर
फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139/7 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से आरिफ हुसैन ने 52 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान की ओर से बाबर अली ने किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 11 ओवर में जीता मुकाबला
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 11 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से निसार अली ने 72 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद सफदर ने 47 रनों का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की जीत की कहानी लिखी और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। पाकिस्तान ने 10 विकटों से मुकाबला जीतकर ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया।
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन सैयद सुल्तान शाह ने पाकिस्तान के जीतने पर बधाई दी। इसके अलावा पीसीबी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जीत का जश्न साझा कर खुशी जताई। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। खासकर उन्होंने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निसार अली और मोहम्मद सफदर की तारीफ की।
नकवी ने फाइनल जीतने के बाद कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे अभियान में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा नकवी ने उम्मीद जताई कि टीम इस तरह से भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करे।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना CEO, जिम्मेदारी से मुक्त हुए निक हॉकली