Paris Olympics 2024: भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, जीत के बाद भी फिर खेलना होगा मैच
Paris Olympics 2024 से भारत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी को पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज करने के बाद बड़ा झटका लगा है। भारतीय एथलीट की इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है। ऐसा बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के नियमों के मुताबिक हुआ है। अब इस दिग्गज शटलर को फिर ग्रुप राउंड का मैच खेलना होगा।
कौन से खिलाड़ी ने जीता मैच
पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत के दिग्गज शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी। 42 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने 21-8, 22-20 के अंतर से अपने नाम कर लिया था। इस जीत के साथ लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में अपनी विजयी शुरुआत की थी। अब लक्ष्य सेन की इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है। उन्हें फिर से ग्रुप स्टेज का मैच खेलना होगा।
🇮🇳🚨 𝗧𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗯𝗹𝗼𝘄 𝗳𝗼𝗿 𝗟𝗮𝗸𝘀𝗵𝘆𝗮! Kevin Cordon withdraws from #Paris2024 due to an elbow injury, virtually "deleting" Lakshya Sen's victory over him.
🏸 The deletion means that Lakshya's win over Kevin Cordon won't count towards the standings and also means that… pic.twitter.com/wvEusDVlIP
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
क्यों रद हुआ मैच
ग्रुप स्टेज में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन के मैच को इसलिए अमान्य करार दे दिया गया क्योंकि उन्होंने जिस खिलाड़ी को हराया था वो चोट के कारण ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। भारतीय शटलर से हार का सामना करने वाले ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन ने कोहनी में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट को छोड़ दिया है। केविन कॉर्डन के टूर्नामेंट छोड़ने से भारतीय शटलर की मेहनत पर पानी फिर गया।
बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने इस मैच को अमान्य करार दिया है। बीडब्ल्यूएफ के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाता है तो सभी मैच स्टैंडिंग से हटा दिए जाते हैं। इस नियम का उद्देश्य प्रतियोगिता में निष्पक्षता बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि शेष खिलाड़ी समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करें। इसी नियम के अनुसार इंडोनेशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कैरागी के खिलाफ भी केविन कॉर्डन के होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है।
#India @Olympics Schedule for July 29 2024
Badminton
Women's doubles: Ashwini Ponnappa and T. Crasto vs. Nami Matsuyama and Chiharu Shida (Japan) at 12:50 PM
Men's singles: Lakshya Sen vs. Julien Carraggi at 5:30 PM#Gold #Paris2024#OLYMPIC2024#ParisOlympics2024#OlympicGames pic.twitter.com/C60K6nFdmy— IN_07 (@saroj_kumar_07) July 29, 2024
लक्ष्य सेन के सामने नई चुनौती
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन के लिए ये बड़ा झटका है। इस फैसले से उन्होंने पहले मैच में जीत के साथ जो अंक हासिल किया था वह भी रद्द हो गया है। अब लक्ष्य सेन को नॉकआउट तक पहुंचने के लिए फिर से ग्रुप स्टेज के मैच को जीतना होगा। लक्ष्य सेन का अगला मैच आज जूलियन कैरागी से खेला जाएगा, जबकि बुधवार को लक्ष्य सेन का मैच जोनाथन क्रिस्टी के साथ होगा। केविन कॉर्डन के हटने से लक्ष्य सेन को ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलने होंगे, जबकि बाकी के दोनों शटलर को 2-2 मैच ही खेलना होगा। ऐसे में लक्ष्य सेन को आगे बढ़ने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। जोनाथन क्रिस्टी उच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं, जो लक्ष्य सेन के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने एशिया कप में रचा इतिहास, फाइनल मैच जीतकर बनाए ये धांसू रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कौन हैं 22 साल की मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस में लहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: आज कितने पदक जीत सकता है भारत? देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? यहां देखें जीत-हार का हर अपडेट