whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत के राष्ट्रीय धावक ने ध्वस्त किया 16 साल पुराना रिकॉर्ड, पेरिस ओलंपिक 2024 टिकट से चूके

Gulveer Singh & Parul Chaudhary Paris Olympics 2024: भारत के गुलवीर सिंह ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक में क्वालिफिकेशन करने से चूक गए। वहीं, महिलाओं में पारुल चौधरी भी ओलंपिक में क्वालिफिकेशन नहीं कर पाईं।
06:00 PM Mar 17, 2024 IST | Aman Sharma
भारत के राष्ट्रीय धावक ने ध्वस्त किया 16 साल पुराना रिकॉर्ड  पेरिस ओलंपिक 2024 टिकट से चूके
Parul Chaudhary & Gulveer Singh

Athletes Gulveer Singh Miss Qualification Paris Olympics 2024: एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह ने मेंस 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जगह बनाने से चूक गए। अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में भारत के गुलवीर सिंह ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए दूसरे पायदान पर रहे। गुलवीर ने 16 साल पहले बनाए गए सुरेंद्र सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। 25 साल के गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट और 41.81 सेकंड में पूरा किया था। जबकि इससे पहले 2008 में भारत के सुरेंद्र सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 28 मिनट और 02.89 सेकंड का समय लिया था।

Advertisement

पेरिस ओलंपिक के टिकट से चूके

भारत के गुलवीर सिंह ने बेसक 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। उसके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से वंचित रह गए। दरअसल गुलवीर सिंह को पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट में पूरा करना था, लेकिन उसके लिए गुलवीर ने 41.81 सेकंड का समय अतिरिक्त लिया था। जिसके कारण वह इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई नहीं देंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: जोफ्रा आर्चर के RCB में शामिल होने की अटकलें तेज, इंस्टा स्टोरी से चौंकाया

कार्तिक कुमार भी चूके

गुलवीर सिंह के अलावा भारत के कार्तिक कुमार भी पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से चूक गए। कार्तिक ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में 10,000 मीटर की दौड़ को 28 मिनट और 01.90 सेकंड में पूरा किया था। वह इस प्रतियोगिता में 9वें स्थान पर रहे थे। जिसके बाद वह भी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई नहीं देंगे।

Advertisement

पुरुषों के अलावा महिलाओं की 10 हजार मीटर की दौड़ में पारुल चौधरी ने भी हिस्सा लिया था। उनको पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालिफिकेशन करने के लिएय यह दौड़ 30 मिनट और 40.00 सेकंड में पूरी करनी थी, लेकिन पारुल चौधरी ने 10 हजार मीटर को पूरा करने के लिए 32 मिनट और 32 मिनट और 02.08 सेकंड में इस दौड़ को पूरा करने में कामयाब रहीं और 20वें स्थान पर ठहर गईं।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, इंजरी पर की खुलकर बात

कब होगा पेरिस ओलंपिक 2024

इस बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 की मेजबानी फ्रांस की राजधानी पेरिस करता हुआ दिखाई देगा। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत शुक्रवार 26 जुलाई 2024 में होगी। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 को 11 अगस्त 2024 तक खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस बार एथलीट से ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी यह देखना होगा कि वह कौन से एथलीट होंगे जो ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो