Paris Olympics 2024: जर्मनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं ये 3 भारतीय स्टार, पार पाना नहीं होगा आसान
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में जर्मनी से होने वाला है। सेमीफाइनल मैच रात 10:30 बजे खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय हॉकी टीम के पास 44 साल बाद फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। फाइनल में पहुंचकर हरमनप्रीत सिंह की टीम गोल्ड मेडल की दावेदारी पेश करना चाहेगी।
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में आखिरी बार साल 1980 में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया कभी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में आज करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें भारतीय हॉकी टीम पर होने वाली है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी आज जर्मनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
हरमनप्रीत सिंह
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वो अभी तक पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक सात गोल किए हैं। उन्होंने अभी तक कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा की है। जर्मनी के खिलाफ भी फैंस उन्हें फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। अगर सेमीफाइनल में हरमनप्रीत सिंह अपनी फॉर्म में रहे तो भारत को फाइनल में जगह बनाने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।
Congratulate Indian Hockey Team on winning a spectacular shoot out against Great Britain to seal the semi-final berth in #ParisOlympics2024. The team won the match despite playing one man down, with their grit, resilience and superb hockey skill. May the team continue this… pic.twitter.com/ugwNsJ4Phe
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 4, 2024
ये भी पढ़ें: पेरिस में हॉकी टीम का ओलंपिक मेडल पक्का!
गोलकीपर पीआर श्रीजेश
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोलपोस्ट को अभेद किला सा बना दिया है। क्वार्टर फाइनल मैच में ब्रिटेन के खिलाड़ी ने 21 बार गोल करने की कोशिश की थी, जिसमे से श्रीजेश ने 20 हमलों को नाकाम कर दिया था। इसके अलावा पेनाल्टी शूटआउट में भी इंग्लैंड की टीम सिर्फ दो ही गोल कर सकी थी। ऐसे में जर्मनी के लिए भारत के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होने वाला है।
Indian Hockey Team didn’t qualify for Beijing Olympics, 2008.
They had no shoes to wear in 2011.
In 2012 and 2016 Olympics, India was 12th and 8th place respectively.
Odisha started sponsoring Indian Hockey from 2018.
See the progress after that. 👇 pic.twitter.com/9RKGWMBiJ0
— Manas Muduli🇮🇳 (@manas_muduli) August 4, 2024
ललित कुमार उपाध्याय
भारतीय हॉकी फॉरवर्ड खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ब्रिटेन के खिलाफ शूटआउट मैच में भी गोल किया था। अमित रोहिदास के ना होने पर उन पर भी जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में ललित के पास भी इस मैच में खुद को साबित करने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें: फेमस वेब सीरीज में दम दिखा चुके एथलीट ने एक ही ओलंपिक में जीते 2 मेडल