क्या अब भी फाइनल मैच खेल सकती हैं विनेश फोगाट? अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ की ओर से आ गया जवाब
Paris Olympics 2024 में भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। भारत को पेरिस ओलंपिक-2024 में अपने पहले गोल्ड या सिल्वर मेडल का बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब ये उम्मीद टूट चुकी है। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय महिला पहलवान फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस फाइनल मैच से पहले ही उसे अयोग्य करार दे दिया गया है। हम बात कर रहे हैं विनेश फोगाट की, जिन्हें फाइनल मैच से पहले महज 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस बीच भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी विनेश फोगाट के पास कोई मौका है जिससे वह फाइनल मैच खेल सकती हैं। अब इस पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ की ओर से जवाब भी सामने आ गया है।
क्या आया जवाब
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (United World Wrestling) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच का एक बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि 'इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है। हमें नियम का सम्मान करना होगा। मुझे बहुत दुख है उनके साथ जो हुआ। उनका वजन बहुत थोड़ा सा अधिक था, लेकिन नियम तो नियम है और तरीका सार्वजनिक है। लोग जिस तरह से नियमों से अलग बात कर रहे हैं, ऐसा मुमकिन नहीं है। जो खेल में हिस्सा लेने आते हैं, उन्हें नियमों के बारे में जानकारी होती है। अब उनके पास अगली बार का मौका है। मुझे फिलहाल नहीं लगता कि इस बार कुछ हो सकता है।'
🚨 BREAKING NEWS 🚨 : Vinesh PHOGAT 🇮🇳, from NOC of India in 50kg, failed the weigh-in on day two of her competition which has forced United World Wrestling to promote Yusneylis GUZMAN LOPEZ 🇨🇺 to the final of 50kg at the Paris Olympics.
She will take on Sarah HILDEBRANDT 🇺🇸 in… pic.twitter.com/dgpmXKtpao
— United World Wrestling (@wrestling) August 7, 2024
भारतीय कुश्ती संघ की क्या है प्रतिक्रिया
भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के सामने अपील की है कि वह विनेश को डिस्क्वालिफाई करने के फैसले पर पुनर्विचार करें। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के सामने पुरजोर तरीके से अपनी बात रख रही हैं। इसके अलावा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के प्रमुख आदिल जे. सुमरिवाला ने प्रशंसकों से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के मामले का राजनीतिकरण न करने के लिए कहा है।
क्यों हुईं अयोग्य करार
विनेश फोगाट ने इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले ही मैच में दुनिया की नंबर-1 रैंक की पहलवान को हराकर प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद फाइनल मैच से पहले ही उनका जब वजन किया गया तो वह अपने भार वर्ग से 100 ग्राम अधिक वजन की पाई गईं। इसके बाद उनपर एक्शन लेते हुए उन्हें टूर्नामेंट में अयोग्य घोषित कर दिया गया।