अस्पताल से आई विनेश फोगाट की पहली तस्वीर, रात में इतना बढ़ गया था वजन
Vinesh Phogat Health: विनेश फोगाट...वो योद्धा, जो सड़क से लेकर सिस्टम तक लड़ी और पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल तक पहुंची। पूरा देश जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उस दिन दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई। स्टार रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स में 53 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से अयोग्य करार दे दिया गया। इस खबर ने न सिर्फ करोड़ों दिल तोड़ दिए, बल्कि खुद विनेश को बड़ा झटका दिया। उनकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी। अब फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। विनेश फोगाट की अस्पताल से एक तस्वीर आई है। जिसमें वह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से मिलती दिख रही हैं। विनेश के चेहरे पर मुस्कान है।
In Picture: IOA President P. T. Usha met with Vinesh Phogat at the Games Village pic.twitter.com/QATun9NM9O
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
करीब 2 किलो बढ़ गया था वजन
दूसरी ओर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनका वजन सेमीफाइनल मुकाबले के बाद करीब 2 किलो बढ़ गया था। इसे कम करने की हर संभव कोशिश की गई। उनके बाल काटे गए। कपड़े भी छोटे किए गए, लेकिन इसके बावजूद 50 से 100 ग्राम ज्यादा रहा। विनेश की देखभाल पेरिस ओलंपिक्स में भारत के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेशॉ पारदीवाला कर रहे हैं।
#ParisOlympics2024: IOA President P. T. Usha says, "I am shocked and disappointed. I came here and met Vinesh. Physically, she is okay, and medically she is also fine. Mentally, she is a little disappointed. However, last night since, our support staff and all are with her..." pic.twitter.com/VBJQWFe6im
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
ये भी पढ़ें: क्या अब भी फाइनल मैच खेल सकती हैं विनेश फोगाट? अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ की ओर से आ गया जवाब
निराश हैं विनेश
पीटी उषा और डॉ. दिनेशॉ पारदीवाला विनेश फोगाट से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। पीटी उषा ने कहा- मैं खुद उनके अयोग्य होने से निराश हूं। मैंने उनसे मुलाकात की है। वह फिजिकली और मेडिकली ओके हैं, लेकिन मेंटली वे थोड़ी निराश हैं। IOA अध्यक्ष ने आगे कहा- विनेश के साथ पूरा सपोर्ट स्टाफ था। जो उनके वजन को करीब 2.5 किलो तक कम करने की कोशिश कर रहा था। जिससे उनका वजन 50 किलो से कम रहे। वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे थे। यहां तक कि रातभर वे सोए भी नहीं। उन्होंने विनेश के लिए हर संभव कोशिश की है।
#Paris2024: "Weight cutting involves a calculated restriction of food and water, as well as excessive sweating through exercise, saunas, and steam. This process is aimed at achieving the desired weight before the morning weigh-in. However, this weight cut causes weakness and… pic.twitter.com/5ejx6goPwP
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के मामले पर आया पीटी उषा का बयान, वजन कम करने से लेकर डिस्क्वालिफिकेशन तक, दिए सभी सवालों के जवाब
डॉक्टर ने क्या कहा?
दूसरी ओर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने कहा- वजन घटाने में भोजन और पानी पर तय मानकों के कुछ प्रतिबंध शामिल हैं। एक्सरसाइज, सॉना और स्टीम के जरिए से ज्यादा से ज्यादा पसीना बहाना भी इसमें शामिल होता है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य सुबह वजन करने से पहले मानकों के अनुरूप वजन को हासिल करना है। हालांकि, इस वजन घटाने की प्रक्रिया में कमजोरी आ सकती है। साथ ही ऊर्जा में भी कमी आ सकती है। जिससे एथलीट की भागीदारी पर असर पड़ सकता है। इसलिए हमें कुछ पानी और हाई एनर्जी वाले फूड की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, सरकार से लगाई गुहार