Paris में अजब नजारा! भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने खाली छोड़ दिया अपना गोलपोस्ट, Goalkeeper भी वापस बुलाया
India in Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार आगाज किया है। अपने पहले मैच में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम ने न्यूजीलैंड को बेहद रोमांचक मैच में 3-2 से हरा दिया। मैच एक समय पर 2-2 से बराबर पर था और लग रहा था कि भारतीय टीम को अपने पहले मैच में प्वाइंट साझा करने पड़ेंगे। लेकिन हरमनप्रीत सिंह ने मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर भारत को विजयी बढ़त दिला दी।
मैच के दौरान एक समय ऐसा आया, जब न्यूजीलैंड की टीम ने अपने गोलकीपर को ही वापस बुला लिया। और वह बिना गोलकीपर के ही खेलने लगी। मतलब भारतीय टीम के हमले का बचाव करने के लिए न्यूजीलैंड की ओर से गोलपोस्ट पर कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि इस वजह से स्कोर लाइन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर न्यूजीलैंड ने ऐसा क्यों किया।
न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त
ओलंपिक में अपने पहले ही मैच में भारत को पहले ही क्वार्टर में झटका लग गया और न्यूजीलैंड ने आठवें मिनट में ही बढ़त बना ली। पेनल्टी कॉर्नर पर कीवी खिलाड़ी सैम लेन ने गोल दाग दिया। मगर दूसरे क्वार्टर में भारत ने हिसाब बराबर कर दिया। 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर मनदीप सिंह ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था।
𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝟑 - 𝟐 𝐍𝐞𝐰 𝐙𝐞𝐚𝐥𝐚𝐧𝐝
India edged New Zealand in an evenly balanced game to earn 3 crucial points at #Paris2024.
Where to watch in your country: https://t.co/zVUM7TrdgN#Hockey #HockeyInvites pic.twitter.com/jxudPN3LYt
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) July 27, 2024
भारत आगे निकला
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही भारतीय टीम एग्रेसिव रही और 34वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 2-1 कर दिया। मगर टीम इंडिया ने जरूरत से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर विपक्षी टीम को दिए। इसकी वजह से 53वें मिनट में न्यूजीलैंड ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। मगर 59वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया, जिस पर हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग दिया।
Update: INDIA MEN'S HOCKEY TEAM POOL MATCH👇
Mission #ChakdeIndia💯😍
Our #MenInBlue 🇮🇳 gave a solid performance against New Zealand 🇳🇿, defeating the Kiwis 3-2 in a thrilling match @TheHockeyIndia pic.twitter.com/7uEhfuRb81
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
आखिर क्यों न्यूजीलैंड ने वापस बुलाया गोलकीपर
भारत ने जैसे ही मैच में 3-2 से बढ़त बनाई, न्यूजीलैंड ने अपने गोलकीपर को वापस बुला लिया। उस समय मैच में करीब डेढ़ मिनट का समय बचा हुआ था। मगर न्यूजीलैंड के कोच ने फैसला लेते हुए अपने गोलकीपर की जगह एक और स्ट्राइकर को मैदान में उतार दिया ताकि आखिरी क्षणों में मैच का पासा पलटा जा सके और स्कोर बराबर किया जा सके। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हो सका। भारत ने गेंद को अपने पास ही रखा और न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ये भी पढ़ें : ओलंपिक में हुई अजीबोगरीब रेस