टॉस के वक्त गायब प्लेयर का नाम, फिर अचानक बन गई प्लेइंग 11 का हिस्सा, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में यह क्या हुआ
IND W vs AUS W: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे हर कोई हैरान रह गया। टॉस के वक्त जिस खिलाड़ी के नाम का जिक्र तक टीम में नहीं था, वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बनकर मैदान पर उतर गई। अब आप अगर सोच रहे होंगे कि यह प्लेयर सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर आई, तो आप एकदम गलत हैं। इस खिलाड़ी ने पूरे 20 ओवर फील्डिंग तो की है, इसके साथ ही 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया। आखिर ऐसा क्या हुआ और कैसे टॉस के बाद बदल गई प्लेइंग इलेवन? आइए आपको बताते हैं।
कैसे बदल गई प्लेइंग 11?
करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जो प्लेइंग 11 बताई उसमें आशा शोभना का नाम था, लेकिन मैदान पर उतरीं राधा यादव। दरअसल, हुआ यूं कि आशा टॉस होने के बाद प्रैक्टिस करते हुए खुद को चोटिल कर बैठीं। आशा का टखना मुड़ गया और वह मैच में खेलने के लिए असमर्थ थीं।
UPDATE: Ms Asha Sobhana is unable to participate in the today's game against Australia after she suffered a knee injury during the warm-up on the sidelines of toss.
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2024
इस वजह से उनकी जगह पर राधा यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। राधा आशा की जगह मैदान पर उतरीं और उन्होंने दो शानदार कैच लपके। इसके साथ ही उन्होंने दो ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए कप्तान ताहिला मैक्ग्रा का विकेट भी अपने नाम किया।
रेणुका-दीप्ति ने की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम की ओर से अहम मुकाबले में रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन स्पेल फेंका। रेणुका ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। पारी के तीसरे ओवर में रेणुका ने लगातार दो गेंदों पर बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहम को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, दीप्ति ने 4 ओवर में 28 रन देते हुए ग्रेस हैरिस और एलिसा पैरी का बड़ा विकेट अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 151 रन लगाए हैं। टीम की ओर से हैरिस ने 41 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। वहीं, ताहिला मैक्ग्रा ने 26 गेंदों पर 32, तो पैरी ने 23 गेंदों पर 32 रन ठोके।