whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने मचाया धमाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में ठोक दिया शतक

Anvay Dravid: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ इस समय विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने झारखंड के खिलाफ शानदार शतक बना दिया है।
08:01 PM Dec 13, 2024 IST | Ashutosh Singh
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने मचाया धमाल  विजय मर्चेंट ट्रॉफी में ठोक दिया शतक

Anvay Dravid: टीम इंडिया के पूर्व कोच और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने झारखंड के खिलाफ विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में कर्नाटक के लिए शानदार शतक ठोक दिया है। ये मुकाबला आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में खेला गया था। हाल में ही अन्वय द्रविड़ ने केएससीए अंडर-16 इंटर-जोनल टूर्नामेंट में तुमकुर क्षेत्र के खिलाफ बेंगलुरु क्षेत्र के लिए नाबाद 200 रन बनाए थे।

Advertisement

झारखंड के खिलाफ बनाया शतक

झारखंड के खिलाफ अन्वय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी उतरे। इस दौरान उन्होंने 100 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। कर्नाटक ने 123.3 ओवर में 4 विकेट पर 441 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

Advertisement

Advertisement

उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्यामंतक अनिरुद्ध (76) के साथ 167 रन की साझेदारी की । उन्होंने चौथे विकेट के लिए सुकुर्थ जे (33) के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128.4 ओवर में 387 रन बनाए।

कर्नाटक को मिले तीन अंक

कर्नाटक ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर ड्रॉ से तीन अंक हासिल कर लिए हैं, जबकि झारखंड को एक अंक मिला है। अन्वय ने पिछले साल कर्नाटक अंडर-14 टीम की कप्तानी की थी। अन्वय ने हाल में ही केएससीए अंडर-16 इंटर-जोनल टूर्नामेंट खेलते हुए शानदार दोहरा बनाया था।

अंडर-19 में खेल चुके हैं राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 घरेलू सीरीज में खेल चुके हैं। वो ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वो महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स के लिए खेलते हैं। समित ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो