Ranji Trophy 2024: पहले दिन 19 मैच, 38 टीमें ले रही हिस्सा, 2 फेज में खेला जाएगा टूर्नामेंट
Ranji Trophy 2024-25: आज से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का 90वां सीजन शुरू हो रहा है। इस सीजन 38 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा। जिसका पहला चरण आज 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पहले दिन 19 मैच खेले जाने वाले हैं। अब घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इस बार अपने खिताब को बचाने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी।
पहले राउंड में इन टीमों की होगी भिड़ंत
रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में 14 टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
1. मुंबई बनाम बड़ौदा
2. जम्मू कश्मीर बनाम महाराष्ट्र
3. हैदराबाद बनाम गुजरात
4. मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक
5. उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल
6. तमिलनाडू बनाम सौराष्ट्र
7. चंडीगढ़ बनाम रेलवे
इन शहरों में होंगे पहले चरण के मुकाबले
इस बार मौसम को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का थोड़ा फॉर्मेट बदला है। अब पहले चरण के मुकाबले 8 शहरों में खेले जाएंगे।
1. श्रीनगर
2. धर्मशाला
3. दिल्ली
4. लखनऊ
5. चंडीगढ़
6. देहरादून
7. शिलॉन्ग
8. मुल्लानपुर (पंजाब)
🙌 Check out the teams set to compete in the Ranji Trophy 2024-25.⏬ pic.twitter.com/70r9VUbyck
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) October 10, 2024
2 चरण में क्यों खेला जा रहा टूर्नामेंट?
दरअसल इस बार रणजी टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगी। ऐसे में टूर्नामेंट के बीच लंबा गैप देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट को दो चरणों में कराने का फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम और उत्तर भारत में बदलने वाले मौसम को देखते हुए लिया गया है। वहीं दो चरणों के गैप के बीच मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। बता दें, टूर्नामेंट का पहला चरण 5 हफ्तों तक चलने वाला है। जिसमें सभी टीमें अपने-अपने 5-5 मैच खेलेंगी। रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण फिर 23 जनवरी 2025 से शुरू होगा।
Prediction Time - Which Team would 2024/25 Ranji Trophy.#RanjiTrophy #Cricket pic.twitter.com/4n3wZyqQUy
— Indian Domestic Cricket Forum - IDCF (@IDCForum) October 10, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर भारत, नंबर-1 बनी वेस्टइंडीज
CSCS Senior Men's team is all set for the #RanjiTrophy2024 opener against Delhi on 11 October at Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur! It's time to show the strength of Chhattisgarh cricket on the biggest stage! Let’s make some noise and back our boys! pic.twitter.com/sWhJLnuszp
— Chhattisgarh State Cricket Sangh (@CricketCSCS) October 10, 2024
2 मैचों के बीच 4 दिन का ब्रेक
रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में दो मैचों के बीच 3 दिन का ब्रेक रखा गया था। जिसके चलते खिलाड़ियों को रिकवरी का ज्यादा समय नहीं मिलता था। लेकिन नए सीजन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस बार 2 मैचों के बीच 4 दिन का ब्रेक खिलाड़ियों को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:- World cup 2024: 20 अक्टूबर को हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे बन रहे हैं समीकरण?