RCB की हार पर विराट कोहली का पहला रिएक्शन, 'बात आत्मसम्मान पर...'
Virat Kohli First Reaction After RCB Lost: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बाद आरसीबी के करोड़ों फैंस को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिएक्शन का इंतजार था। अब विराट ने आरसीबी की हार पर अपना बयान दे दिया है। कोहली ने जो कहा है, इससे आपका भी दिल भर आएगा। बेंगलुरु ने जिस कदर आईपीएल 2024 में वापसी की वह काबिले तारीफ थी। शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच हारने के बाद भी आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया, यह किसी करिश्मा से कम नहीं रहा, लेकिन एलिमिनेटर में बेंगलुरु की हार हो गई। अब आरसीबी की हार पर विराट कोहली ने रिएक्शन दिया है।
Unfortunately, sport is not a fairytale and our remarkable run in #IPL2024 came to an end. Virat Kohli, Faf du Plessis and Dinesh Karthik express their emotions and thank fans for their unwavering support. ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/FYygVD3UiC
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB की हार के बाद एबी डिविलियर्स का अनोखा बयान, कोहली के आलोचकों को कहा धन्यवाद
'इस टूर्नामेंट को हमेशा याद रखूंगा'
आरसीबी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से लेकर आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी रिएक्शन है। कोहली ने कहा कि हमारे लिए आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले अच्छे नहीं रहे थे। लेकिन बात आत्म सम्मान पर आ गई थी, हमने सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए खेलना शुरू किया। एक पल के लिए ऐसा लगा था कि हम प्लेऑफ में जगह भी नहीं बना पाएंगे, लेकिन हम लगातार मुकाबले जीतें और प्लेऑफ में भी पहुंच गए। हम जिस तरह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किए हैं, यह मैं हमेशा याद रखूंगा। टीम के सभी खिलाड़ी ने इसके लिए बहुत मेहनत किया है।
Virat Kohli said "The way we comeback & we turn things around and we qualified for playoffs, that I will always cherish & remember". pic.twitter.com/2VzlJsvuCl
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2024
ये भी पढ़ें- RCB की हार से SRH को मिला बड़ा तोहफा, आसान हुआ फाइनल तक का सफर
एक प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक का सफर
आरसीबी भले ही ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन बेंगलुरु की वापसी की कहानी कोई भुला नहीं पाएगा। आरसीबी ने जिस तरह वापसी की है, यह किसी चमत्कार की तरहा है। शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच हारने के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि बेंगलुरु यहां से प्लेऑफ खेल पाएगा, लेकिन आरसीबी ने असंभव को संभव कर दिखाया और एक फीसदी चांस को 100 फीसदी में बदलकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान को मिली जीत के बाद, वह क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है। अब क्वालीफायर 2 में राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। यह मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।