whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 WC 2024: रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? अजीत अगरकर ने बताई वजह

Ajit Agarkar Rohit Sharma Press Conference: चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिंकू सिंह पर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसका जवाब दिया है।
06:22 PM May 02, 2024 IST | Pushpendra Sharma
t20 wc 2024  रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह  अजीत अगरकर ने बताई वजह
Ajit Agarkar Press Confrence

Ajit Agarkar Rohit Sharma Press Conference: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। इस स्क्वाड की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रिंकू सिंह को 15 खिलाड़ियों में शामिल न करना रही। रिंकू को रिजर्व में जगह दी गई है। यानी वे सिर्फ तभी वर्ल्ड कप के मैच खेल सकते हैं, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो या फिर किसी विशेष परिस्थिति में खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ जाए। रिंकू सिंह को मेन स्क्वाड में जगह न मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में इस मामले पर उनके पिता का भी दर्द सामने आया था। अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रिंकू सिंह को न चुने जाने पर चुप्पी तोड़ दी है।

Advertisement

सबसे मुश्किल फैसला

रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा- ये सबसे ज्यादा मुश्किल फैसला था। उसने कुछ गलत नहीं किया है। अगरकर ने आगे कहा- सोच बस कॉम्बिनेशन को लेकर ही थी। हम बस हमारे पास मौजूद विकल्पों को लेकर चलना चाहते थे। टीम में काफी रिस्ट स्पिनर्स को जगह दी गई है। अक्षर जैसे बैटिंग ऑलराउंडर और कुलदीप-चहल जैसे गेंदबाजों के विकल्प हमारे लिए खुले थे।

Advertisement

Advertisement

बॉलिंग ऑप्शन लेने की सोच

अगरकर ने आगे कहा- हमने इस पर काफी विचार किया, लेकिन हम बॉलिंग के ऑप्शंस को लेना चाहते थे। हमें लगा कि रोहित के पास दो कलाई के स्पिनरों के साथ एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प हो सकता है। वह रिजर्व में हैं, इसलिए वह काफी करीब थे। हमारे दो विकेटकीपर्स भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। इनमें से भी एक बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा, तो हमने सोचा कि एक बॉलिंग ऑप्शन लेना ज्यादा बेहतर होगा। शुभमन गिल के साथ भी कुछ ऐसा ही है। दुर्भाग्य से रिंकू भी चूक गए। क्या करें, आपको आखिरकार 15 लोगों की ही टीम को चुनना होता है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल पर तोड़ी चुप्पी 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 पर होगी नजरें

ये भी पढ़ें:- ICC Champion Trophy 2025 : भारत ने नहीं की हां, फिर भी पाकिस्तान ने तय किया टीम का वेन्यू

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में मैदान के चारों तरफ बरसेंगे चौके-छक्के, पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो