Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर
Pakistan Champions Trophy Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल में होना है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के ज्यादातर मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाने हैं। यही वजह है कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क की टेंशन सैम अयूब की इंजरी ने जरूर बढ़ा दी है। अयूब की हालिया फॉर्म कमाल की है, लेकिन वह इस समय चोटिल चल रहे हैं। यह बात तय मानी जा रही है कि अयूब को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिलेगा।
🚨Pakistan’s Squad for Champions Trophy is likely to be announced on Saturday 11th January, 2025. [Geo Super]
- The Squad for TEST series against West Indies will also be announced on the same day. pic.twitter.com/pROaq9HlxX
— A📁 (@kin_g28) January 8, 2025
रिजवान इस मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, बाबर आजम से भी पाकिस्तान को अपनी ही धरती पर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ की तिकड़ी का सिलेक्शन पक्का लग रहा है। उसामा मीर को भी स्क्वॉड में जगह दी जा सकती है। बल्लेबाजी में अब्दुला शफीक, सलमान आगा और इरफान खान पर सिलेक्टर्स भरोसा दिखा सकते हैं।