'रिंकू सिंह ने दिल जीता..' कौन हैं ये खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल? विस्फोटक बल्लेबाज के लिए लिखी थी खास बात
Rinku Singh Team India: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों बांग्लादेश के साथ खेली जा रही है तीन मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू धमाल मचा रहे हैं। सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की थी। इस मैच में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। रिंकू सिंह ने बेहद ही कम समय में टीम अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एक साधारण परिवार से आने के बाद रिंकू ने अपनी मेहनत के दम पर नया मुकाम हासिल कर लिया है।
रिंकू ने जीता था इस मिस्ट्री गर्ल का दिल
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए अफगानिस्तान की बिजनेसवुमेन वाजमा आयूबी भी पहुंची थी। वाजमा आयूबी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। वाजमा अक्सर टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती है। सोशल मीडिया पर वाजमा काफी एक्टिव रहती हैं।
Rinku Singh in the stands in Barbados. pic.twitter.com/h7odo7b225
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2024
फैंस भी उनकी पोस्ट पर काफी कमेंट करते रहते हैं। केकेआर और एलएसजी के मैच के दौरान वाजमा का दिल रिंकू सिंह की बल्लेबाजी पर आ गया था। इस मैच में रिंकू ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन केकेआर की टीम इस मैच को 1 रन से हार गई थी। जिसके बाद वाजमा आयूबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "लखनऊ ने मैच जीता, लेकिन रिंकू सिंह ने दिल"
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच पर भारत की नजरें, सेमीफाइनल की राह ऐसे होगी आसान
Black for the struggles, the pain, the strife,
Red for the blood shed in the fight for life,
Green for the hope that still remains,
In the hearts of those who bear the chains.Afghanistan, land of beauty and sorrow,
Your flag flies high, today and tomorrow,
A reminder of the… pic.twitter.com/9GpCYOMtE0— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) July 29, 2024
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन अब उनको टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना इंतजार है। रिंकू सिंह ने अभी तक भारत के लिए 2 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। 2 वनडे मैचों में उनके नाम 55 रन दर्ज हैं तो वहीं 25 टी20 मैचों में 471 रन। टी20 में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फेल हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में लग सकता है झटका