क्या रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे? बड़ा अपडेट आया सामने
Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया था। रोहित ने इशारों ही इशारों में कहा था कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं। 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ उड़ान भरेंगे? अब इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित शर्मा पर आया बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया के साथ उड़ान भरेंगे। रोहित आगामी सीरीज को देखते हुए कुछ दिन ऑस्ट्रेलिया में ही अभ्यास करना चाहते हैं। इसके बाद वह भारत लौटेंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि रोहित दूसरे मैच के लिए दोबारा ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम 2 भाग में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। 10 और 11 नवंबर को भारतीय टीम उड़ान भरने के लिए तैयार है।
3 स्टैंडबाय खिलाड़ी भी तैयार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तीन खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में रखे हैं। इनमें नवदीप सैनी, मुकेश कुमार और खलील अहमद का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री एकादश के साथ वार्मअप मैच खेलेगी। ये मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- इस दिग्गज को पाकिस्तान बनाएगा अपना हेड कोच! संभालने वाला है तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी
भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) , जसप्रित बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन , मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , केएल राहुल , हर्षित राणा , नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ी बना पिता, सामने आई तस्वीरें