IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया में है रोहित शर्मा की ये आखिरी सीरीज? हो सकता है बड़ा फैसला
India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। जिसके बाद रोहित के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के सवाल उठने लगे हैं, अब फैंस को भी लगने लगा है कि ये ऑस्ट्रेलिया में रोहित की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित
इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रोहित फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी अभी तक रोहित का खराब प्रदर्शन रहा है। पर्थ टेस्ट में रोहित खेल नहीं पाए थे, जिसके बाद एडिलेड टेस्ट में रोहित की वापसी हुई लेकिन नंबर-6 पर भी खेलते हुए हिटमैन कुछ खास नहीं कर पाए।
Rohit Sharma left his gloves in front of the dugout.
He's very disappointed 😔It's Signs of retirement?#RohitSharma #INDvAUS #ViratKohli #KLRahul #jadeja #GabbaTest pic.twitter.com/DiwFrvCmvx
— RAJASTHANI MAN (@rajasthaniman1) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- गाबा टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, पूरी सीरीज से बाहर होगा स्टार गेंदबाज!
गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। पहली पारी में रोहित महज 10 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद से भारतीय कप्तान पर काफी सवाल उठ रहे हैं। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं कि रोहित को अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।
Pat Cummins is that fired up after getting Rohit Sharma!#AUSvIND | #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus pic.twitter.com/dZImJlva2I
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
पिछली 13 पारियों में रोहित का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में रोहित बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पिछली 13 पारियों में उनके बल्ले से एक भी ढंग की पारी देखने को नहीं मिली है। रोहित शर्मा ने पिछली 13 पारियों में 11.69 के औसत से महज 152 रन ही बनाए हैं, जिसमें महज एक अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए तो रोहित को काफी लंबा समय हो गया है। अब रोहित कप्तानी और बल्लेबाजों को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इस सीरीज के दौरान रोहित ने बल्लेबाजी के दौरान खुद को काफी दबाव में महसूस किया है।
ये भी पढ़ें:- WTC Final Scenario: इंग्लैंड से न्यूजीलैंड के जीतने का भारत पर क्या पड़ेगा असर, नुकसान होगा या फायदा