whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RR vs PBKS: जानें क्या होता है Q-Collar, जिसे पहनकर मैदान पर उतरे टॉम कोहलर कैडमोर

Tom Kohler Cadmore Q Collar: IPL 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में टॉम कोहलर कैडमोर क्यू-कॉलर पहनकर मैदान पर उतरे।
08:02 PM May 15, 2024 IST | Rajat Gupta
rr vs pbks  जानें क्या होता है q collar  जिसे पहनकर मैदान पर उतरे टॉम कोहलर कैडमोर
गुवाहाटी में राजस्थान से भिड़ रही पंजाब किंग्स।

Tom Kohler Cadmore Q Collar: IPL 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पहले ही अपने देश लौट चुके हैं। ऐसे में टॉम कोहलर कैडमोर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL डेब्यू किया। वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए। इस दौरान टॉम कोहलर कैडमोर ने गले में एक डिवाइस पहन रखी थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

Advertisement

क्यू कॉलर पहनकर उतरे टॉम कोहलर कैडमोर

इसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी यह क्या है। क्रिकेट में आमतौर पर इसका इस्तेमाल नहीं देखा गया है। तो आपको बता दें कि इस डिवाइस को क्यू कॉलर (Q-Collar) कहा जाता है। क्यू-कॉलर सिर पर चोट के दौरान मस्तिष्क क्षति से बचने में मदद करता है। टॉम कोहलर कैडमोर IPL से पहले द हंड्रेड में भी क्यू कॉलर (Q-Collar) पहने नजर आ चुके हैं। बता दें कि इस डिवाइस का इस्तेमाल फुटबॉलर प्लेयर करते हैं। यह उन्हें कॉन्कशन या ब्रेन डैमेज होने से बचाता है। अगर बॉल खिलाड़ी की गर्दन पर लगी तो Q-Collar उसके झटके को अवशोषित कर लेता है। इससे ज्यादा दर्द नहीं होता है।

Advertisement

टी20 में टॉम कोहलर कैडमोर का प्रदर्शन

29 साल के टॉम कोहलर कैडमोर एक विकेटकीपर बैटर हैं। वह दुनिया की कई टी-20 लीग्स में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने अब तक 190 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान कैडमोर ने 28.01 की औसत और 139.89 की स्ट्राइक रेट से 4734 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह 34 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ चुके हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉम कोहलर कैडमोर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 23 गेंदों पर 18 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। राहुल चाहर की गेंद पर जितेश शर्मा ने उनका कैच लपका।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कप्तान-उपकप्तान की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK Head To Head: बेंगलुरु के लिए आसान नहीं होगा चेन्नई को हराना, आंकड़ों से समझें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो